4.5 Gang on Sony LIV: सोनी लिव पर क्या है इस मलयालम वेब सीरीज में खास?

4.5 Gang on Sony LIV:

मुझे ऐसा लगता है कि सोनी लिव ने हमेशा मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दर्शकों को ध्यान में रखकर काम किया है। यही वजह है कि ज्यादातर मलयालम फिल्में सोनी लिव पर हिंदी भाषा में डब होकर आती हैं। उदाहरण के लिए, नरिवेत्ता (2025), मलयाली फ्रॉम इंडिया (2024), पाणि (2024), आलप्पुझा जिमखाना (2025), थलवन (2024), प्रविनकुडु शप्पु (2025), मार्को (2025) जैसी और भी फिल्में हिंदी डबिंग में उपलब्ध हैं। अपनी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सोनी लिव मलयालम क्राइम-कॉमेडी वेब सीरीज को मलयालम, हिंदी, और अन्य भाषाओं में 4.5 गैंग के साथ लेकर आ रहा है। आइए जानते हैं क्या खास होने वाला है इस बार सोनी लिव के इस शो में।

4.5 गैंग के बारे में

कृष्णदास के निर्देशन में बनी यह वेब सीरीज कॉमेडी, क्राइम और ड्रामा पर केंद्रित है। यह कहानी कुछ ऐसे लोगों की है जो समाज में सम्मान पाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि दुनिया उन्हें सम्मान दे, यही लालच उन्हें ऐसी अपराध की दुनिया में ले जाता है जहां से वापस आना उतना आसान नहीं जितना इन्हें लगता है। 21 अगस्त को सोनी लिव ने इस शो के बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी दी।

ट्रेलर के बारे में मुख्य जानकारी:

कहानी त्रिवेंद्रम में झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके में सेट है, जहां चार दोस्त समाज में रुतबा पाने के लिए कुछ ऐसा करते हैं जो उन्हें अंधेरी गलियों में ले जाता है। कहानी सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही है। इन चार लड़कों में एक बौना दोस्त भी शामिल है, जो इस शो को हंसी-मजाक के साथ मजेदार भी बनाने का काम करता है।

यह चारों लड़के समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा पाने के लिए स्लम में उत्सव का आयोजन कराने की योजना बनाते हैं। पर बॉलीवुड की टिपिकल फिल्मों की तरह ही यहां पर इनका सामना कुछ गुंडों से होता है, जो उस जगह के बिजनेस पर कब्जा जमाए बैठे हैं। शो में अपराध और हिंसा के साथ-साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। इस शो को 29 अगस्त 2025 से सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग के लिए रिलीज किया जाना है।

मलयालम सिनेमा की ओर से पिछले कुछ सालों से शानदार प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। यही वजह है कि मलयालम फिल्मों और शो का क्रेज हिंदी बेल्ट के दर्शकों में दिखाई देने लगा है। अब देखना यह है कि सोनी लिव का यह ओरिजिनल शो कंटेंट में कितना खरा उतरता है। ट्रेलर से तो पता चल रहा है कि शो अच्छा होने वाला है और कुछ यूनिक कॉन्सेप्ट को पेश करेगा।

READ MORE

मंगलुरु दिनेश: नहीं रहा KGF का ये महान सितारा

1066 की जंग का रोमांच! ‘King & Conqueror’ का पहला एपिसोड क्या है खास जाने कब आएंगे बाकि के एपिसोड

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts