एक अनसुलझी मर्डर मिस्ट्री 36 Days Review in hindi sonyliv

36 Days Review in hindi sonyliv

36 Days Review in hindi sonyliv:सोनी लिव पर एक मिस्ट्री थ्रलिर सिरीज रिलीज़ कर दी गयी है जिसका नाम है थर्टी सिक्स डेज इस सिरीज के अगर एपिसोड और उनकी लेंथ की बात की जाये तो इसमें हमें टोटल आठ एपिसोड देखने को मिलते है जिनकी लेंथ है पैतीस से चालीस मिनट की।

सिरीज की कहानी फरहा नाम की लड़की से शुरू होती है जिसको गोवा के एक बड़ी सोसायटी में शिफ्ट हुए 36 दिन कम्प्लीट हो चुके है। और अब इसका किसी ने खून कर दिया है। अब फराह कौन थी इसका मर्डर किसने किया मर्डर करने के पीछे का रीजन क्या रहा होगा ये सब कुछ जानने के लिए आपको इस सिरीज को देखना होगा।

ये सिरीज एक रीमेक वर्जन है 35 Diwrnod फिल्म का जो की एक 2014 में आयी शार्ट फिल्म है ये एक शार्ट फिल्म है और इसी शार्ट फिल्म को खींच कर 36 डेज सिरीज को बनाया गया है। अगर आप लोगो को ट्विस्ट और टर्म से भरपूर फ़ास्ट फेस मर्डर मिस्ट्री देखना बहुत पसंद है तब ये सिरीज डेफिनेटली आप लोगो को पसंद आने वाली है। इसमें हमें भरपूर मात्रा में मिस्ट्री और सस्पेंस देखने को मिलता है।

कहानी आप को उबाऊ नहीं लगती है क्युकी एक के बाद एक आपको हर तरह के ट्विस्ट और टर्म देखने को मिलते रहते है। सिरीज के लास्ट में हमें इस बात की भी जानकारी हो जाती है के मर्डर क्यों और किसने किया है। सीरिज को देखते समय आप करेक्टर से बहुत ज़ादा इमोशनली कनेक्ट नहीं हो पाएंगे पर हा वो अपनी एक्टिंग से आपको फिल्म से जोड़े रखते है।

सिरीज देखते टाइम लॉजिक ढूंढना बेकार है जो हो रहा है उसे होने दीजिये आप को बस सिरीज को इंजॉय करना है कहने का ये मतलब है के फिल्म को देखते टाइम आपको अपना दिमाग बिलकुल भी नहीं इस्तेमाल करना है। बात करे सिरीज के सभी एक्टर की परफॉर्मेंस और प्रोडक्शन वैलु का तो वो सब डिसेंट है।

अगर आपको फ़ास्ट मर्डर मिस्ट्री ट्विस्ट और टर्म देखना पसंद है तब आप इसे एक बार ट्राय कर सकते है हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से तीन स्टार

हीरो सिर्फ फिल्मो में जीतते है असल ज़िंदगी में तो विलन ही इस दुनिया को चलाते है,

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts