Stay Close
2021 थ्रिलर हिंदी/इंग्लिश
pic credit netflix.com
सीरीज की शुरुवात होती है मेगान नाम की एक लड़की से मेगान शादी शुदा होती है और वो अपनी फैमिली के साथ एक अच्छी ज़िंदगी जी रही होती है।
पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन एक प्रोग्राम में मेगान को एक ऐसी औरत नज़र आती है जिसे देख कर उसके चेहरे का रंग फीका पड़ जाता है।वजह ये होती है के वो औरत मेगान के पास्ट के साथ जुडी हुई होती है।
अब वो किस तरह से इनके पास्ट के साथ जुडी हुई है क्या मिस्ट्री है ये सब कुछ जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना पड़ेगा। कुछ इस तरह से इस सीरीज को डिजाइनिंग की गयी है इतनी बढ़िया तरीके से इसकी मिस्ट्री को दिखाया गया है वो आपको एक सपिसोड के बाद दूसरा एपिसोड को देखने के लिए मज़बूर करता है।
ये सीरीज पूरी तरह आपको बांध कर रखती है और ये सोचने पर मज़बूर करती है के आखिर इस में चल क्या रहा है अगर आप सस्पेंस और मिस्ट्री सीरीज देखने के शौक़ीन है तो इस सीरीज को मिस मत करिये नेटफिलिक्स पर ये सीरीज हिंदी में उपलब्ध है।
Gone for Good
2021 थ्रिलर इंग्लिश
pic credit netflix.com
इस सीरीज में कहानी दिखाई गयी है एक लड़के की जो की अपनी गर्लफ्रेंड को एक दिन परपोज़ करता है और जिस लड़की को परपोज़ करता है वो लड़की उसे हाँ भी बोल देती है।
फिल्म की कहानी उस टाइम पर एक नया मोड़ ले लेती है जब उस लड़के की गर्लफ्रेंड अचनाक से गायब हो जाती है। जब वो लड़का उस लड़की के बारे में पता लगाता है तब उसे उस लड़की के बारे में कुछ शॉकिंग बाते पता लगती है।
तब उसे इस बात का अहसास होता है के जो कुछ भी लड़की ने बताया था अपने बारे में वो सब कुछ झूठ है अब उस लड़की ने ऐसा क्यों है ,किया भी है या नहीं ,या ऐसा करने के पीछे उसकी कुछ मज़बूरी रही होगी इन सब चीज़ो के बारे में जानने के लिए आपको इसके हर एपिसोड को देखना होगा हर आपिसोड आपको कुछ नया ट्विस्ट और टर्म डिलिवर्ड करता है।
जब भी आप प्रिडिक्ट करेंगे के आगे ये होगा तब-तब ये सीरीज आपको कुछ नया प्रजेंट करेगी जिसे देख कर आपको लगेगा के मैंने तो ये सोचा भी नहीं था जैसा दिखाया जा रहा है।
सीरीज की सबसे बड़ी कमी ये है के इसे इंग्लिश में ही रिलीज़ किया गया है सीरीज अच्छी है अगर इसे हिंदी में रिलीज़ किया जाता तो हिंदी दर्शक इस सीरीज को खूब पसंद करते पर अगर आप को इंग्लिश समझ आती है तब आप इस सीरीज का मज़ा ले सकते है।
The 8 Show
2024 डार्क कॉमेडी हिंदी/इंग्लिश
pic credit netflix.com
इस सीरीज में आठ लोग होते है जिनको एक अनजानी जगह पर लाया जाता है जहा पर चारो तरफ कैमरे लगे होते है और इन सभी लोगो को गेम खेलना होता है गेम के कुछ रुल होते है इस गेम में सभी कंटेस्टेंट रुल को फॉलो कर के ढेर सारे पैसे कमा सकते है।
पर ये लोग इस बात से बेखबर रहते है के गेम खेलनी कौन सी है जितना इन लोगो को गेम सिम्पल लगता है उतना ही गेम कठिन होता जाता है और ये सब उस गेम में उलझते चले जाते है।
इस सीरीज में आपको थ्रिल ,कॉमेडी ,एक्शन, पॉलिटिक्स, फ्रंडशिप, धोखेबाजी सब कुछ एक साथ देखने को मिलती है इस सीरीज के हर सीन को आप इंजॉय कर सकते है।
अगर आप इस तरह के गेम शो पर आधारित थ्रिल शो देखने के शौकीन है तो इस फिल्म को देख कर इंजॉय कर सकते है आपको ये सीरीज हिंदी के साथ इंग्लिश में भी देखने को मिलेगी।
ये घटिया स्टोरी लाया है नेटफिलिक्स,Gangs of Galicia Review in hindi