दोस्तों, कभी-कभी हमारा दिमाग चाहता है कुछ अलग हटकर फिल्म देखने का, पर बहुत सर्च करने के बाद भी समझ नहीं आता कि कौन सी फिल्म देखें। तो अगर आपका दिमाग क्रिएटिव है और लीग से हटकर फिल्में देखना आपको पसंद है, तो आइए जानते हैं वो कौन सी फिल्में हैं जो दिमाग को हिला देती हैं। आइए जानते हैं अपने इस आर्टिकल की मदद से।
3 मास्टरपीस फिल्में (3 Absolute Masterpiece Movies)
द लाइफ ऑफ चक (2025)
यह फिल्म 2025 में ही रिलीज की गई थी। यहां चक नाम के एक लड़के की कहानी को दिखाया गया है। चक की कहानी को तीन भागों में दिखाया गया है। सबसे पहले दिखाया जाता है चक के अंत की जिंदगी, इसके बाद बीच की, और फिर चक के बचपन की लाइफ। यह फिल्म दिल-दिमाग हिला देती है। इसे देखने के बाद एक बात तो मन में जरूर आती है कि आखिर ये क्या देख लिया। फिल्म जो कहानी के माध्यम से संदेश देना चाहती है, अगर आप उसे अच्छे से समझ जाते हैं, तब आपको लगेगा कि फिल्म ने कितना महीन संदेश दिया है।
द अगली स्टेप सिस्टर (2025)
यहां कहानी एक लड़की की है। ये लड़की सुंदर नहीं है, पर इसका जो सपना है, वो ये है कि वो राजा के साथ शादी करना चाहती है। राजा तो जाहिर सी बात है कि वह सुंदर लड़की से ही शादी करेगा। ये लड़की भी इस बात को अच्छे से जानती है, पर कहानी में ट्विस्ट उस समय आता है जब ये लड़की अपने चेहरे पर रिसर्च करने लगती है। यह फेस सर्जरी आसान नहीं है, बहुत दर्द देने वाली है। अब क्या लड़की राजा से शादी करती है या कहानी कुछ अलग मोड़ लेती है, इसको जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
सिनर्स (2025) प्राइम वीडियो रेंट पर उपलब्ध
यहां दो भाइयों की कहानी दिखाई गई है जो शिकागो से खूब सारा पैसा कमाकर अपने घर वापस आते हैं। जब यह दोनों अपना रेस्तरां का बिजनेस शुरू करते हैं, तब इन्हें पता लगता है कि यहां कोई डेविल इनका इंतजार कर रहा है।
कहानी की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे बिल्कुल असल तरह से पेश किया गया है, जिसे देखकर लगता है कि हम किसी असली कहानी को अपने सामने होते देख रहे हैं। फिल्म देखते समय आपको ऐसा लगेगा कि आप भी वहां मौजूद हैं और वो डर जो फिल्म के अंदर लोग महसूस कर रहे हैं, वो आप भी महसूस करेंगे। एक बात का ध्यान देना है कि शुरू में यह थोड़ी धीमी चलेगी, तो थोड़ा धैर्य रखना होगा।
One Piece Season 2 जाने कब तक आएगा
Dear X Upcoming K Drama: कोरियन ड्रामा जिसे बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा रिलीज़