टाइम ट्रेवल के जाल में फंसा डिलीवरी बॉय क्यों मर कर ज़िंदा होता है बार बार ?

29th February WEB SERIES Review Hindi

29th February WEB SERIES Review Hindi:29 फ़रवरी एक अनसुलझी पहेली वेब सीरीज का नाम है,पर इसे रिलीज़ किया गया है 26 फ़रवरी को अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दी गयी है ,इसके सभी आठ एपिसोड की लेंथ 20 से 32 मिनट के बीच की है।

यह एक तेलगू फिल्म है पर हिंदी डबिंग के साथ उपलध्ब है। 29 फ़रवरी एक अनसुलझी पहेली मिस्ट्री और थ्रिल से भरी हुई है। क्या है इसकी कहानी कितना ये आपका टाइम डिजर्व करती है आइये जानते है।

कास्ट:अमाला पॉल,राहुल विजय,रवि प्रकाश,राज मदिराजु,नित्या श्री,रचिराजु
निर्देशन:पवन कुमार

कहानी

कहानी एक ऐसे सीरियल किलर की है जो शहर में बच्चो का अपरहण कर रहा है। दूसरी ओर एक डिलीवरी बॉय जो 29 फ़रवरी को सुबह उठता है अपना पूरा काम कर के जब यह घर वापस लौट रहा होता है तब घर वापस आते हुए वह कुछ ऐसा देखता है जिसके चलते एक दुर्घटना में इसकी मौत हो जाती है।

पर कहानी में ट्विस्ट वहा से आता है जब फिर दोबारा से इसकी आंख घर पर खुलती है और वह वहा खुद को ज़िंदा पाता है। फिर वो अपने पूरे दिन का काम उसी तरह से करता है फिर वैसा ही इसके साथ होता है जो पहले हो चुका है मतलब के कहानी लूप में चलने लगती है।

बॉलीवुड की एक फिल्म आयी थी दोबारा नाम की जिसमे तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में थी यह स्पेनिश फिल्म मिराज की रीमेक थी दूसरी एक और फिल्म तापसी की अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी गेम ओवर थी और भी बहुत सी इस तरह की टाइम ट्रेवल फिल्मे हम पहले भी बहुत बार देख चुके है।

’29 फ़रवरी वेबसिरिज’ में टाइम ट्रेवल के साथ-साथ मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलती है। हर एक एपिसोड में एक जैसी ही कहानी देखने को मिलेगी पर , साथ ही मर्डर मिस्ट्री सुलझती भी रहती है।

सीरीज के पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट

हर एक एपिसोड में वही एक जैसी कहानी को दिखाया जाता है पर इस कहानी को इस तरह से हमारे सामने पेश किया गया है जो बिलकुल भी बोर नहीं करता। जो की सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में ही किया जा सकता था जैसा की इन्होने इस सीरीज में किया है।

साऊथ में इस तरह के कॉन्सेप्ट को सस्पेंस के साथ जिस तरह से थ्रिलिंग के साथ प्रजेंट किया जाता है वह देखना काफी रोमांचकारी होता है।सीरीज का अंत कुछ इस तरह से होते हुए दिखा है जिससे यह साफ़ ज़ाहिर है के इसका अगला सीजन भी हमें आता दिखायी दे सकता है।

निगेटिव पॉइंट की बात की जाए तो अगर आप ने इस तरह की टाइम ट्रेवल फिल्मे पहले भी देख रक्खी है तब यहाँ कहानी काफी प्रिडिक्टबल लगने वाली है। और अगर आपने पहले इस तरह की फिल्मो को नहीं देखा ,तब यह एक बिलकुल फ्रेश कंटेंट का फील देगा।

निष्कर्ष

सस्पेंस से भरी टाइम ट्रेवल वाली सीरीज देखने का जो लोग शौक रखते है उनके लिए यह सीरीज एक बेहतर विकल्प है। अगर आप कम उम्मीदों के साथ यह सीरीज देखेगे तब सच में यह आपको पूरी तरह से सरप्राइज़ करने वाली है।

पहले एपिसोड से लास्ट के एपिसोड तक आपको यह सीरीज खुद से जोड़ कर रखती है। इसके आठ एपिसोड को देखते हुए आप खुद समयके चक्र में फस जायगे सीरीज में किसी भी तरह के एडल्ट सीन का इस्तेमाल नहीं हुआ है।

इसे अपनी पूरी फ़ैमली के साथ बैठ कर देख सकते है। शो की सबसे अच्छी जो बात है,वो ये है के इसे हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ किया गया है आप अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफार्म पर 99 रूपये का सब्स्क्रप्शन प्लान लेकर देख सकते है। फ़िल्मी ड्रिप की ओर से इसे दिए जाते है 5 में से 3 स्टार

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment