हॉरर थ्रिलर सर्वाइवल जोनर की फिल्म, 28 Years Later जो अपनी इस फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त है, इनिशियली इस फिल्म को 20 जून 2025 को वर्ल्डवाइड थिएटर रिलीज़ किया गया था। अब ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो सहित कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वीडियो ऑन डिमांड पर उपलब्ध करा दी गई है। फिल्म में ज़ॉम्बीज़ से जुड़ी हुई हॉरर और थ्रिलर से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी जो हमें सर्वाइवल का एक नया एक्सपीरियंस देगी। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 55 मिनट का समय देना होगा।
28 ईयर्स लेटर कास्ट टीम:
फिल्म के डायरेक्टर हैं डैनी बॉयल और कहानी लिखी है एलेक्स गारलैंड ने। मुख्य कलाकारों के तौर पर जोडी कॉमर, आरोन टेलर-जॉनसन और राल्फ फिनेस के साथ और भी कई साइड कैरेक्टर लेकिन कहानी में अहम रोल निभाने वाले कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे- रॉक्को हायनेस, हाले फ्लैहर्टी, हैरिट टेलर, हन्नाह एलन-रॉबर्ट्सन, एनाबेले ग्राहम, ओलिविया मोरले, थिओडोरा रॉलिंग्स, डार्सी स्मिथ, इस्ला विकर्स, किम एलन, एमी कैमरन, सिएना गिब्लिन, क्रिस्टोफर फुलफोर्ड आदि।
भले ही ये फिल्म इस फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त है लेकिन इसे देखने से पहले ही ज़रूरी नहीं है कि आपने इसके पहले दोनों पार्ट देखे हैं। अगर देखे हैं तो अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं देखे हैं तो आप डायरेक्ट भी इस फिल्म को देख सकते हैं।
28 Years Later स्टोरी:
फिल्म की कहानी 12 साल के एक बच्चे पर आधारित है जो ज़ॉम्बीज़ के खतरे से बचने के लिए एक आइसोलेटेड आइलैंड पर अपनी फैमिली के साथ रह रहा होता है। लेकिन किसी मजबूरी की वजह से यह लोग मेनलैंड की तरफ अपना सफर शुरू करते हैं। लेकिन ये सफर किस तरह की मुश्किलों से भरा हुआ रहा है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
हॉरर थ्रिलर और सर्वाइवल पसंद करने वालों के लिए ये एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें आपको कई ब्रूटल सीन देखने को मिलेंगे। फिल्म में आपको कैरेक्टर्स के थ्रू इमोशनल इफेक्ट भी देखने को मिलेगा स्पेशली स्पाई और उसकी माँ के कैरेक्टर के द्वारा।
फिल्म का BGM और प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है लेकिन कई तरह के ब्रूटल सीन्स के साथ एक दो किसिंग सीन्स और न्यूड सीन्स भी डाले गए हैं जिसकी वजह से ये फिल्म फैमिली फ्रेंडली बिलकुल भी नहीं रह जाती है। फन टू वॉच फिल्म है जो आपको शुरुआत में कहानी से जोड़ने में थोड़ा टाइम लेगी लेकिन एक बार जब आप कहानी से जुड़ जाएंगे तो लास्ट तक देखकर ही मानेंगे।
निष्कर्ष: अगर आपको इस तरह की फिल्में देखना पसंद है जिसमें ज़ॉम्बीज़ के साथ सर्वाइवल और थ्रिलर से भरपूर कहानी देखने को मिले तो ये फिल्म आपके लिए है जिसमें आपको कैरेक्टर्स से इमोशनली टच फील करेंगे। एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग के साथ मेकर्स की भी बेहतरीन कोशिश देखने को मिलती है जिसकी वजह से इस फिल्म को फिल्मड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Bigg Boss 19 Makers Approach Tv Actors: बिगबॉस 19 के लिए मेकर्स ने इन टीवी कलाकारों को किया अप्रोच