27 to 30 March Upcoming Movies Eid entertainment with Sikander:हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी खूब सारा कंटेंट थिएटर रिलीज के लिए तैयार है। हफ्ते के पूरे 4 दिन एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाले हैं।
एक से बढ़कर एक फिल्म इस हफ्ते रिलीज होगी जिसमें हिंदी तमिल तेलुगू के साथ सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का नाम भी शामिल है।आइये जानते हैं इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों के बारे में पूरी जानकारी किस दिन कौन सी फिल्म थिएटर्स में होगी रिलीज ।
27 मार्च 2025
एल2:एमपुरान
मलयालम भाषा में बनी एक्शन फिल्म एल2: एमपुरान ,जिसे डायरेक्शन दिया है पृथ्वीराज सुकुमारन ने और इस फिल्म की कहानी लिखी गई है मुरली गोपी के द्वारा। फिल्म के मुख्य कलाकारों में कैरोलिन मोहनलाल पृथ्वीराज सुकुमारन और तोविनो थॉमस जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
कहानी स्टीफन नेदुमपल्ली के साथ आगे बढ़ती है जो एक रहस्यमई नेता कुरेशी अब्राहम के साथ दोहरी जिंदगी जी रहा है।खुरैशी अब्राहम एक शक्तिशाली वैश्विक अपराध गिरोह का संचालक है।कहानी में आपको खूब सारे एक्शन सीक्वेंस और थ्रिलिंग सीन्स देखने को मिलेंगे। यह अपकमिंग फिल्म 27 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी जिसे देखने के लिए आपको 3 घंटे का समय देना होगा ।
वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2
2 घंटा 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह एक एडवेंचर से भरपूर तमिल लैंग्वेज में बनी फिल्म है। इसके डायरेक्टर और लेखक एस यू अरुण कुमार हैं जिन्होंने चिन्ना और सेतुपति जैसी फिल्में बनाई,रिया शिबू द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 27 मार्च 2025 को थिएटर्स रिलीज के लिए तैयार है।
कहानी काली नाम के मुख्य कलाकार के साथ आगे बढ़ती है जो एक किराना स्टोर का मालिक है।जो अपने बच्चों और पत्नी के लिए काफी वफादार है लेकिन साथ ही वह एक खतरनाक अपराध नेटवर्क से भी जुड़ा हुआ है और कई रहस्यमई मिशन को अंजाम देता है।काली की इस काली दुनिया का पता लगाने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
28 मार्च 2025
रॉबिन हुड
रॉबिन हुड इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जो तेलुगू भाषा में बनाई गई है। फिल्म की कहानी एक्शन कॉमेडी के साथ-साथ भारी डकैती को दिखाती है। फिल्म की कहानी वेंकी कुदुमुला के द्वारा लिखी गई है और इन्हीं के द्वारा इसका डायरेक्शन भी दिया गया है।
प्रोड्यूस किया गया है मैथरी मूवी मेकर्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा। मुख्य कलाकारों में इस फिल्म में आपको नितिन और श्री लीला जैसे बेहतरीन एक्टर देखने को मिलेंगे उनके साथ ही शाइन टॉम चाको वेनेला किशोर और राजेंद्र प्रसाद जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं। 60 करोड़ के बजट में बनी यह 28 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
मैड स्क्वायर
कल्याण शंकर द्वारा निर्देशित और लिखित तमिल लैंग्वेज में बनी यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसे तमिल तेलुगू कन्नड़ मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। इसका प्रोडक्शन किया है सिथारा एंटरटेनमेंट्स के द्वारा। जिसकी कहानी कॉलेज में पढ़ने वाले तीन दोस्तों के साथ आगे बढ़ती है
जो अपनी लाइफ को रोमांस और हंसी से भरने के लिए कुछ दिनों के लिए कॉलेज से बाहर निकलते हैं। हंसी के ठहाकों और रोमांस से भरी यह कहानी आपको 28 मार्च 2025 को देखने को मिल जाएगी।मुख्य कलाकारों में आपको सुभलेखा सुधाकर नरने निथिन मुरलीधर गौड़ के साथ प्रियंका जावलकर संगीत शोभन विष्णु ओई और राम नितिन जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
इंस्टिट्यूट ऑफ पावटोलॉजी
मराठी भाषा में बनी यह फिल्म जिसे फातमार फिल्म प्रोडक्शन हाउस और 6 पर्पल हार्ट के द्वारा बनाया गया है इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।कहानी एजुकेशन से रिलेटेड है जिसमें सुधनवा दिवेकर एक प्राइवेट सेक्टर में इंस्टिट्यूट शुरू करता है जिसमें गुंडों को ट्रेनिंग दी जाती है।
इंस्टिट्यूट के प्रोफेसर थट्टे इन सबके खिलाफ होते हैं जिसकी वजह से वह हड़ताल पर चले जाते हैं। आगे कहानी क्या सुलझेगी ,यह जानने के लिए आपको इसको देखना होगा जिसे 28 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
इसके डायरेक्टर हैं प्रसाद नामजोशी और सागर वंजारी इन्हीं के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में आपको छाया कदम शिवराज वॉलवेकर सयाजी शिंदे के साथ गिरीश कुलकर्णी दिलीप प्रभावलकर कृतिका देव श्रीकांत यादव दीप्ति देवी और शशांक शेंडे जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे।
29 मार्च 2025
अभिलाषम
मलयालम भाषा में बनी यह फिल्म जिसका प्रोडक्शन सेकंड शो प्रोडक्शंस के द्वारा किया गया है इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। यह 29 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी जिसमें आपको शमजू जैबा जैसे बेहतरीन डायरेक्टर का निर्देशन देखने को मिलेगा।कहानी लिखी है जेनिथ कचप्पिल्ली ने।मुख्य कलाकारों में शाइन टॉम चाको सैजू कुरूप अर्जुन अशोकन वासुदेव सजीश जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
30 मार्च 2025
सिकंदर
2 घंटा 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली सलमान खान के फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर,इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है इसके डायरेक्टर हैं ए आर मुर्गादौस और प्रोड्यूस किया गया है साजिद नाडियाडवाला के द्वारा।
सलमान खान के साथ फिल्म के मुख्य कलाकार में आपको रश्मिका मंदांना शर्मन जोशी और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे इनके साथ सत्यराज सुनील शेट्टी प्रतीक बब्बर जैसे बेहतरीन कलाकार भी देखने को मिलेंगे। म्यूजिक दिया है प्रीतम चक्रवर्ती और संतोष नारायण ने जिसे पेन स्टूडियोज के द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। ये फिल्म आपको 30 मार्च 2025 को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
हंगामा.कॉम
बंगाली लैंग्वेज में बनी कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म इस ईद पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। कॉमेडी से भरपूर यह लव स्टोरी जिसमें दो ऐसे परिवारों की कहानी दिखाई गई है जो एक दूसरे के प्रतिद्वंदी होते हैं लेकिन एक दूसरे के सामने झुकने को मजबूर हो जाते हैं।
जब इनके बच्चे एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। क्या यह विवाह शांतिपूर्ण हो पाएगा या और भी नए मोड़ देखने को मिलेंगे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो, 30 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।
इसका डायरेक्शन दिया है कृष्णेंदु चटर्जी ने और इन्हीं के द्वारा कहानी भी लिखी गई है।मुख्य कलाकारों में कौशानी मुखर्जी रजतभा दत्ता लाबोनी सरकार के साथ खराज मुखर्जी बोनी सेन गुप्ता विश्वनाथ बसु श्राबंती चटर्जी और तूलिका बसु जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे।
READ MORE
स्माइली फेस किलर की सच्ची घटना पर आधारित जियोहॉटस्टार के नई वेब सीरीज”