27 28 August Upcoming Movies: अपने हफ्ते को बनाएं एंटरटेनमेंट से भरपूर रिवाल्वर रीता,हिटमैन और सुंदरकांड जैसी फिल्मों के साथ

27 28 29 August Upcoming Movies

हर हफ्ते की तरह ये हफ्ता भी इंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है क्योंकि एक या दो नहीं बल्कि हफ्ते के पूरे 3 दिन लगातार एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली है। अगर आपको लव रोमांस के साथ-साथ क्राइम थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो इस हफ्ते आपको इन सभी जॉनर में फिल्में देखने को मिलेंगी। आईए जानते हैं किस दिन कौन सी फिल्म रिलीज होने जा रही है इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

27 अगस्त 2025

वश लेवल 2

थ्रिलर से भरपूर यह एक गुजराती फिल्म है जिसे बिग बॉक्स सीरीज प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। फिल्म की कहानी 12 साल के बाद एक बार फिर से दोहराई जाती है जब अपनी बेटी आर्या को एक काली शक्ति से बचाने के लिए उसे फिरसे सबकुछ दोहराना पड़ता है क्योंकि उस बुरी शक्ति ने उसे कभी छोड़ा ही नहीं था। क्या अब अथर्व आर्या को काली शक्ति से आजाद कर पाएगा जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे 27 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।

सुंदरकांड

तेलुगू लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को देखने के लिए आपको 2 घंटा 20 मिनट का समय देना होगा इसके डायरेक्टर है वेंकटेश निम्मलापूड़ी और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में वीरती वघानी, श्रीदेवी विजय कुमार, रघु बाबू आदि जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म 27 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।

बचू नी बेनपानी

गुजराती लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसकी कहानी कॉमेडी से भरपूर है 27 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म का निर्माण कोकोनट मोशन पिक्चर्स के द्वारा किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर और सह लेखक है विपुल मेहता और मुख्य कलाकारों में युक्ति रंदेरिया, रत्ना पाठक शाह, सिद्धार्थ रंदेरिया और शहदेवारसी जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

अदनगथे Adangathey

तमिल लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसका निर्माण श्री ग्रीन प्रोडक्शन के द्वारा किया गया है 27 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है शांमुगम मुथुसामी ने और इनके द्वारा ही कहानी भी लिखी गई है। वहीं अगर बात करें मुख्य कलाकारों की तो योगी बाबू आर शरद कुमार जीवी प्रकाश कुमार कौशिक महाता मंदिरा बेदी सुरभि थंबी रमैया अभिषेक शंकर और ब्लेड शंकर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

रिवाल्वर रीता

पैशन स्टूडियोज़ और द रूट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई तमिल लैंग्वेज की फिल्म जिसके डायरेक्टर और सह लेखक है के चंद्रु 27 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए कीर्ति सुरेश सुनील राधिका शरत कुमार रेडिन किंग्सले अजय घोष रामचंद्रन और जॉन विजय जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

कन्याकुमारी

तेलुगू लैंग्वेज में बनी ये फिल्म जिसका निर्माण रेडिकल पिक्चर्स के द्वारा किया गया है 27 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। इस रोमांटिक फिल्म को डायरेक्टर श्रुजन अत्ताडा के डायरेक्शन और सह-लेखन में बनाया गया है। मुख्य कलाकारों में गीत सैनी और श्री चरण राचक जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी है कैसी लड़की के चारों ओर घूमती है जो किसान के क्षेत्र में महत्व सांची तकनीकी सोच रखने वाली जिसकी अलग-अलग अपनी दुनिया है फिर भी प्यार में पड़ जाती है। कैसे हो अपने पारिवारिक व्यवसाय की जिम्मेदारी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के सपने को सामाजिक मतभेद के द्वारा संतुलित करेगी जानने के लिए आपको फिल्म को देखना होगा।

28 अगस्त 2025

लोकाह चैप्टर वन: चंद्र

वे फरेर फिल्म प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म जिसे मलयालम तमिल तेलगु कन्नड़ के साथ हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज किया जाएगा एक्शन ऑफ़ फैंटसीजस का भरपूर एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है। फिल्म के डायरेक्टर है डोमिनिक अरुण और इनके साथ कहानी लिखी है सेंटी बालाचंद्रन ने। इस फिल्म में तोविनो थॉमस, कल्याणी प्रियदर्शन, अरुण कुरियन,सैंडी मास्टर, नस्लेन, सेंटी बालाचंद्रन, विजय राघवन,नित्यश्री और चंदू सलीम कुमार जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म 28 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।

हृदयपूर्वम

2 घंटा 32 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसकी कहानी कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है 28 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म को डायरेक्शन दिया है सत्यन अंतहीकड ने और उनके साथ कहानी लिखी है सोनू टीवी और अखिल सत्यन ने। मलयालम लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को आर्शीवाद सिनेमा प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है जिसकी शूटिंग पुणे महाराष्ट्र में की गई है।

हिटमैन चैप्टर 1

एक्शन से भरपूर यह फिल्म जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर विष्णु अधिकारी,आंचल शर्मा,अदिति शर्मा और माणिका शर्मा और सिबी वरघीस। तेलुगू लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को 99 सिनेमाज़ प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है जिसकी शूटिंग बंजारा हिल्स नाम की लोकेशन में की गई है। फिल्म की कहानी एक अनम योगा ट्रेनर के चारों ओर घूमती है जो एक नई खोज करता है कि उसके पास सोने के बाद एक विचित्र योग्यता आ जाती है कि वह लोगों का भविष्य देख सकता है। यह फिल्म 28 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।

READ MORE

29 अगस्त 2025 अपकमिंग मूवी,Movies releasing in theaters this week

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की ‘हैवान’ में धमाका, 18 साल बाद साथ

Bigg Boss 19: सलमान खान का शो फिर से मचा रहा धमाल, पहला कैप्टन कौन?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts