26-27 September Upcoming Movies : देवरा को मिलकर कुल 11 फ़िल्में करेंगी इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का धमाका

6 27 September Upcoming Movies

UPCOMING MOVIES:दोस्तों हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आपको खूब सारी एंटरटेनमेंट से भरी हुई फ़िल्में देखने को मिलेंगी जो आपके पूरे हफ्ते को एंटरटेनिंग बनाने वाले है।आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए पूरी लिस्ट लेकर आये है आने वाली फिल्मों की, साथ ही फिल्मों की डिटेल्ड इनफार्मेशन भी आपको मिलेगी।

1- वन्स अपऑन ए टाइम इन मद्रास – 26 सितंबर 2024
यह तमिल भाषा की फिल्म है जिसका प्रोडक्शन हाउस है फ्राइडे फिल्म फैक्ट्री।फिल्म की कहानी मुख्य रूप से अंडरवर्ल्ड गैंग और क्रिमिनल्स पर आधारित है। एक बंदूक दिखाई गई है जिसके चारों ओर फिल्म की कहानी घूमती हुई नजर। एक बंदूक किस तरह से फिल्म के चार कैरेक्टर्स को प्रभावित करेगी यह देखना बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा। फिल्म में आपको अभिरामी, भरत श्रीनिवासन, थलाइवासल विजय आदि कलाकार नजर आने वाले है।

2- देवर पार्ट 1 – 27 सितंबर 2024
ये एक तेलुगु भाषा की फिल्म है जो पैन इंडिया लेवल पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान,जाह्नवी कपूर मेन कैरेक्टर के रूप में नजर आने वाले हैं। फिल्म की स्टोरी एक्शन से भरी होने वाली है। यह फिल्म फैंस की मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसमें कोरताला शिवा का डायरेक्शन देखने को मिलेगा और इन्होंने कहानी भी लिखी है।

3- मेइयाझागान 27 सितंबर 2024
सी प्रेम कुमार के द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी भी, सी प्रेम कुमार ने ही लिखी है, जिसमें आपको अरविंद स्वामी कारथी और स्वाति कोंडे जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।ये फिल्म भी 27 सितंबर को आने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म का उत्पादन किया है 2डी मनोरंजन कंपनी ने।

4- गुमस्थान – 27 सितंबर 2024
मलयालम भाषा की इस फिल्म में आपको एक चालक क्लर्क की कहानी देखने को मिलेगी जो अपनी ही पत्नी का चालाकी से मर्डर कर देता है और खुद को सुरक्षित समझता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पड़ोसी और पुलिस मिलकर इसके खिलाफ सबूत इकट्ठा करते हैं। क्या यह क्लर्क दोषी साबित होगा या फिर सुरक्षित रह जाएगा यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म की कहानी पूरी तरह से क्राइम और थ्रिलर पर बेस्ट है।

5- घात – 27 सितंबर 2024
घात फिल्म अपकमिंग मूवी में से एक है जिसे मराठी भाषा में बनाया गया है। इस फिल्म में आपको भर भर कर थ्रिलिंग ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म के निर्देशक है छत्रपाल नीनावे हॉट फिल्म की कहानी लिखी है विकास मुड़की ने। फिल्म की कहानी आपको मध्य भारत के जंगलों के बीच आगे बढ़ती हुई नजर आएगी। इस फिल्म में भारत के अंदर चल रहे सालों पुराने गृह युद्ध को दिखाया गया है। किस प्रकार लोग माओवादी से पीड़ित है और इलाकों में रह रहे नागरिकों को किस प्रकार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यह सब आपको इस फिल्म देखने को मिलेगा।

6- कप 27 सितंबर 2024
मलयालम भाषा की यह फिल्म भी 27 सितंबर को आने वाली फिल्मो में से एक है। इस फिल्म की कहानी स्पोर्ट्स पर आधारित है। कुल मिलाकर यह एक पारिवारिक स्पोर्ट्स ड्रामा होने वाला है। जिसमें आपको मैथ्यू थॉमस,बेसिल जोसेफ,गुरु सोम सुंदरम,नमिता प्रमोद,अनिका सुरेंद्न आदि देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी 16 साल की एक लड़की के साथ आगे बढ़ती है जो बैडमिंटन के खेल में चैंपियनशिप जीतना चाहता है।

7- रूद्र द बिगिंनिंग – 27 सितंबर 2024
यह एक्शन फिल्म बंगाली भाषा में बनाई गई है जिसके निर्देशक है मैत्री पाखीरा और कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। मुख्य कलाकार हैं सुमित घोष,त्रिशा मंडल,गोल्डी चौधरी आदि। स्कूल की कहानी मुख्य रूप से पुत्र की चार गुनी होती है जो एक खुफिया इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट में काम करता है। अपनी ईमानदारी की वजह से ऐसी सिचुएशन का सामना करना पड़ता है कि रुद्र अपनी प्रेमिका को खो देता है। इसके बाद रुद्र का एक अलग रूप फिल्म में आपको देखने को मिलेगा।

8- पेट्टा रैप – 27 सितंबर 2024
एक्शन कॉमेडी और रोमांस भरी इस तमिल फिल्म को ब्लू हिल नेल कम्युनिकेशन कंपनी के द्वारा बनाया गया है। इस फिल्म कीअधिकतर शूटिंग पांडिचेरी में की गई है।पेट्टा रैप नाम की इस फिल्म में आपको बाला और जानकी की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी जिसमें से जानकी एक पॉप सिंगर बन जाती है जबकि बाला का एक्टर बनने का सपना पूरा होते हुए फिल्में दिखाया गया है।

9- सत्तम एन कैईल – 27 सितंबर 2024
चाची के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी लिखी है जे एम राजा ने। फिल्म के मुख्य कलाकार है सतीश,विद्या प्रदीप, रित्विका आदि। इस फिल्म को तमिल भाषा में बनाया गया है। 27 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्मों में से यहएक फिल्म है।

10- पुन्हा एकदा चौरंग – 27 सितंबर 2024
यह फिल्म मराठी भाषा में बनाई गई है और इसकी कहानी थ्रिलर से भरपूर होने वाली है।फिल्म का प्रोडक्शन किया है आरोही प्रोडक्शन हाउस ने। फिल्म की कहानी निशा नाम की एक लड़की के चारों ओर घूमती है जिसकी न्याय की पुकार को अनदेखा किया गया था। आगे की कहानी जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

11- ठेक्कू वादाक्कू – 27 सितंबर 2024
यह कॉमेडी फिल्म है जिसमें आपको दो प्रतिद्वंदियों की कहानी देखने को मिलेगी। जिसमें से एक तो विद्युत इंजीनियर है और दूसरा चावल मिल का मालिक। दोनों एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा करते हैं। गांव में रहने वाले इन दो प्रतिद्वंदियों की कॉमेडी से भरी हुई प्रतिस्पर्धा को देखने के लिए आपको 27 सितंबर तक का इंतजार करना होगा। फिल्म के निर्देशक है प्रेम शंकर और कहानी लिखी है हरीश एस ने।

Rate this post

Authors

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment