24 October Ott Releases:ये चार फ़िल्में बना देंगी आपका दिन, एंटरटेनमेंट से भरी ott पर मस्ट वॉच फ़िल्में

24 October Ott Releases:ये चार फ़िल्में बना देंगी आपका दिन, एंटरटेनमेंट से भरी ott पर मस्ट वॉच फ़िल्में

1- बोर्फी (क्लिक बीट)

ये फिल्म 2023 की एक क्राइम थ्रीलर फिल्म है जो इस आने वाली 24 अक्टूबर को ott प्लेटफार्म पर रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर से जुड़ी हुई है जिसने लगातार कई हत्याएं की है और हर एक मर्डर के पीछे एक क्लू भी छोड़ जाता है।फिल्म के निर्देशक है सैविक डे और कहानी के लेखक है सायन रायन।मुख्य कलाकारों में आपको अरित्रा दत्ता,पियाली चक्रवर्ती,पौलामी चक्रवर्ती,चंद्रेयी घोष अभिजीत गुहा आदि नजर आएंगे।इस क्राइम थ्रीलर फिल्म की IMDB रेटिंग है 8.7*।

2- भाई नी बेनी लड़की (जो जो एप)

ये एक गुजराती फिल्म है जिसे 16 अगस्त 2024 को थिएटर रिलीज किया गया था और अब फिल्म को जो जो एप के ott प्लेटफार्म पर हिंदी में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म की कहानी भाई बहन के रिश्ते पर आधारित है।फिल्म के डायरेक्टर और सह लेखक है के के मकवाना और मुख्य कलाकार है विक्रम ठाकोर,अंशी बरोट। एक बेहतरीन फिल्म है जिसकी IMDB रेटिंग है 9.2*।

3- द आर्किटिक कन्वॉय (अमेज़न प्राइम वीडियो)

2023 की वार एक्शन फिल्म जिसकी कहानी 1941 के समय के एक युद्ध से जुड़ी हुई है।एक इंट्रेस्टिंग एक्शन फिल्म है जिसमें खूब सारी मार काट देखने को मिलेगी।फिल्म के निर्देशक है हेनरिक मार्टिन और मुख्य कलाकार है टोबियास सेंटलमैन ,एंडर्स बास्मो,हेईडी रूड एलिंगसेन आदि।इस फिल्म को हिंदी डब में अमेज़न प्राइम पर 24 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जायेगा जिसकी IMDB रेटिंग है 6.5*।

4- फॉरबिडन लव (जी 5)

ये एक एडल्ट ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी एक शादीशुदा लड़की पर आधारित है जो कॉर्पोरेट लाइन में जॉब करती है और वहाँ पर कई अलग तरह के गलत कामों में पड़ जाती है।कई एक्स्ट्रामेरिटल अफेयर्स शुरू हो जाते है जिसकी वजह से प्रॉब्लम फेस करती है।फिल्म के मुख्य कलाकार अली फ़ज़ल,पूजा कुमार,आदित्य सील आदि नजर आएंगे। इस फिल्म की IMDB रेटिंग है 5.4*। फिल्म को 24 अक्टूबर से शेमारू मी के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जायेगा।

5- मिस्टर फ्लॉवर ( अमेज़न एम एक्स प्लेयर )

ये एक चाइनीज ड्रामा सीरीज है जिसे अमेज़न एम एक्स प्लेयर पर हिंदी लैंग्वेज में 24 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जायेगा जिसे आप अमेज़न एम एक्स प्लेयर पर एन्जॉय कर सकेंगे। इस शो की कहानी रोमांस और सुपरनेचुरल पावर पर आधारित है जिसमें आपको खूब सारी कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।इस शो के टोटल 20 एपिसोड है इसके सीजन 1 का पहला एपिसोड 31 दिसंबर 2020 को स्ट्रीम किया गया था।

6- स्टील रेन 2 (प्राइम वीडियो)

ये एक एक्शन थ्रीलर वार ड्रामा फिल्म है, जो साल 2017 में आयी फिल्म स्टील रेन का स्टैंड अलोन सीक्वेल पार्ट है, इस फिल्म को 25 सितम्बर 2020 को USA में रिलीज किया गया था और अब 24 अक्टूबर को इस फिल्म को प्राइम वीडियो के OTT प्लेटफार्म पर हिंदी और कोरियन लैंग्वेज में रिलीज कर दिया जायेगा।
अगर आप एक्शन थ्रीलर वार ड्रामा देखना पसंद करते है जिसमें खूब सारा एक्शन मार काट सत्ता की लड़ाई, खूब सारी पॉलिटिक्स दिखाई जाये तो इस फिल्म को देख सकते है।

7- ब्यूटी इन ब्लैक (नेटफ्लिक्स)

ये एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल ड्रामा सीरीज है जिसे 24 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जायेगा।शो के टोटल 16 एपिसोड है जो आपको हिंदी तमिल तेलुगु और इंग्लिश लैंग्वेज में देखने को मिल जायेंगे।
फिल्म की कहानी दो अलग अलग महिलाओं से जुड़ी हुई है जिसमें से एक अपनी माँ के द्वारा घर से निकाल दी गयी लड़की है जो अपने जीवन यापन के लिए एक बड़ी कम्पनी में जॉब करती है जबकि दूसरी उसी कम्पनी को चलाने वाली लड़की।

8- टेरिटरी (नेटफ्लिक्स)

ये एक ऑस्ट्रेलिआई ड्रामा सीरीज है जिसके आपको टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे।इसका पहला एपिसोड 24 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर दिया जायेगा।इस शो का पहला टाइटल डेजर्ट किंग था लेकिन बाद में टेरिटरी नाम दिया गया।इस शो की कहानी भी एक्शन और वार ड्रामा पर आधारित है जो एक्शन लवर्स के लिए एक गिफ्ट है।

read more

Goreyan Naal Lagdi Zameen Jatt Di box office riport

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment