22,23 August Upcoming Movies:एंटरटेनमेंट का डबल डोज़ मिलेगा सावन के इस आखिरी हफ्ते, होगी कई फिल्मों की बारिश

22,23 August Upcoming Movies

बिलाल – 22 अगस्त 2024


यह एक मलयालम फिल्म है और 22 अगस्त को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में आपको साउथ के बेस्ट एक्टर ममूटी बिलाल का रोल करते हुए नजर आएंगे। इस मलयालम फिल्म की स्टोरी चार भाइयों पर आधारित है जो अपनी मां की हत्या का बदला लेने के लिए एक साथ काम कर रहे होते हैं,इन्हीं चार भाइयों में से एक है बिलाल। फिल्म के निर्देशक हैं अमल नीरद। यह एक क्राईम ड्रामा है जिसमें मम्मूटी के अलावा ममता मोहनदास,अर्जुन दास मनोज के जैन, बाला आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

ओरु जाथि जथकम – 22 अगस्त 2024


यह फिल्म भी एक मलयालम फिल्म है जो आने वाले 22 अगस्त को रिलीज की जाएगी।फिल्म का प्रोडक्शन वर्णचित्रा प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है। फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो इशा तलवार,निखिला विमल, विनीत श्रीनिवासन, बाबू एंटोनी, अजू वरगिस और कायादू लोहार जैसे कलाकार नजर आएंगे।


फिल्म के निर्देशक हैं एम मोहन और कहानी लिखी है राकेश मंटोड़ी ने। फिल्म की कहानी मालाबार में रहने वाले एक युवा के चारों ओर घूमती है

मिस्टर एंड मिसेज – 22 अगस्त 2024


22 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है मिस्टर एंड मिसेस। इस फिल्म को गोविंद सिंह ने डायरेक्ट किया है और इन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं युवराज कृष्णस्वामी, चांदनी कौर और पुष्पा नारायण।क्यूब एरा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा इस फिल्म को बनाया गया है।

फूटेज – 23 अगस्त 2024


ये भी एक मलयालम फिल्म है जिसमें एक ऐसे जोड़े की कहानी दिखाई गयी है जो एक दूसरे के लिए बहुत क्यूरियस है और दोनों की एक फूटेज वायरल हो जाती है। ये फिल्म फूटेज थ्रीलर की केटेगरी में आती है।एक अच्छी इंगेजिंग कहानी है जो 23 अगस्त को रिलीज की जाएगी।फिल्म के निर्देशक है शैज़ू श्रीधरण और फिल्म की कहानी को लिखा है शबाना मोहम्मद ने।फिल्म में आपको मुख्य कलाकार के रूप में मंजू वरियर,गायत्री अशोक और विशाख नायर नज़र आएंगे।

नरकापुर – 23 अगस्त 2024


ये एक तमिल फिल्म है जिसे वी 6 फिल्म्स के द्वारा प्रोडूस किया गया है।ये फिल्म भी 23 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसमें आपको अबर्नाथी,लिंगेश,सुरेश चंद्र मेनन,मास्टर अश्विन,तमिलरासि, अंबु आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। ये एक स्पोर्ट ड्रामा है जिसके निर्देशक श्री वेत्री है और इन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है।इस फिल्म को देखने के लिए आपको 2 घंटे 10 मिनट का टाइम चाहिए होगा।


फिल्म की कहानी एक ऐसी लडके के चारों तरफ घूमती है जो सफाई कर्मचारियों के समुदाय से बिलॉन्ग करता है लेकिन वो एक ग्रैंड मास्टर बन जाता है जिसकी वजह से उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

तथ्य पुरुषो माते – 23 अगस्त 2024


ये फिल्म गुजराती भाषा की फिल्म है जिसमें आपको ढेर सारी कॉमेडी मिलने वाली है।फिल्म की ज़ादातर शूटिंग अहमदाबाद गुजरात में की गयी है कहानी की बात करें तो इस फिल्म में आपको मरने के बाद एक कुलपती की कहानी दिखाई गयी है जो अपने पोते की शादी को रोकने के लिए आये है इस पूरी कहानी को बहुत ही हास्यास्पद रूप से दर्शकों के सामने रखा गया है। इस फिल्म में आपको महानायक अमिताभ बच्चन,यश सोनी,दर्शन जरीवाला,मित्रा गढ़वी,ईशा कंसारा,आरती पटेल,हेटल मोदी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे ये फिल्म भी 23 अगस्त को ही आपको देखने को मिल जाएगी।

पाउडर – 23 अगस्त 2024


23 अगस्त को रिलीज होने वाली यह फिल्म कन्नड़ भाषा की एक फिल्म है जिसका प्रोडक्शन के आर जी स्टूडियो और टीवीएफ क्रिएशन के द्वारा किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर हैं जनार्दन चिक्कन्ना और इस फिल्म की कहानी के लेखक हैं त्रिलोक त्रिवीकम और दीपक वेंकटेशन। इस फिल्म में आपको अच्युत कुमार, गोपाल कृष्ण देशपांडे,रंगायन रघु जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
फिल्म की कहानी एक ऐसे ग्रुप से शुरू होती है जो एक गांव में मौजूद खजाने की खोज में लगे हुए हैं इस पूरी खोज का बहुत है रोमांचक तरीके से दर्शकों के सामने रखा गया है।

ट्रॉय द भारत पुत्र – 23 अगस्त 2024


यह एक एडवेंचर ड्रामा है जो पूरी तरह से फैमिली फ्रेंडली है। आप इसे 23 अगस्त 2024 को देख पाएंगे।फिल्म के डायरेक्टर है कुमार आदर्श और अगर कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी लिखी है शैलेंद्र मिश्रा और अनुजा जैन ने । बहुत ही इंट्रस्टिंग कहानी है जो एक कुत्ते पर आधारित है जो कश्मीर के पुछ इलाके में भारतीय सेना के मेजर भारत कुमार रेड्डी और उनकी पत्नी नंदिनी श्रीनिवासन रेड्डी को मिलता है। अब यह जोड़ा इस लावारिस कुत्ते का क्या करेगा यह जानने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं जिसमें कुमार आदर्श, अनुज जैन,संजीव श्रीवास्तवआदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

वाजहाई – 23 अगस्त 2024


मारी सेलवराज द्वारा निर्देशित यह एक तमिल फिल्म है जिसमें आपको निखिला विमल मुख्य भूमिका में नजर आएंगी इनके साथ धिव्या धूरेस्वामी, कलय्यारासन, प्रियंका नायर आदि कलाकार नजर आएंगे इस फिल्म को नव्वी स्टूडियो के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
फिल्म की कहानी अर्जुन के चारों ओर घूमती है जो एक अवॉर्ड विनिंग कबड्डी प्लेयर है। ये फिल्म स्पोर्ट ड्रामा है आप इस फिल्म को 23 अगस्त 2024 से देख पाएंगे।

पालुम पझावुम – 23 अगस्त 2024


यह भी मलयालम भाषा की एक फिल्म है जिसमें आपको वीके प्रकाश का निर्देशन देखने को मिलेगा।फिल्म की कहानी लिखी है आशीष रजनी उन्नीकृष्णन ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो अश्विन जोस, रचना नारायणकुटी, मीरा जैस्मिन,मनियान पिल्ला राजू आदित्य कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्मी 23 अगस्त 2014 को रिलीज करती जाएगी।

भरतनाटयम – 23 अगस्त 2024


भरतनाट्यम एक मलयालम फिल्म है जिसकी कहानी लिखी है कृष्ण दास मुरली ने और इन्होंने ही इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। इस मलयालम फिल्म में आपको सैजू कुरूप, सईकुमर, कलारंजनी,श्रुति सुरेश, गंगा मीरा आदि कलाकार नजर आएंगे।फिल्म की कहानी रोमांच और कॉमेडी से भरी हुई है। ये फिल्म भी आपको 23 अगस्त 2024 को देखने को मिल जाएगी।

रघुवीर – 23 अगस्त 2024


यह एक मराठी फिल्म है जो इस हफ्ते आने वाली 23 अगस्त को रिलीज की जाएगी।रघुवीर एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसे आदित्य क्रिएशन और डायनेमिक प्रोडक्शन के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।इस फिल्म को नीलेश अरुण कुंजीर ने अपने निर्देशन में बनाया है और फिल्म की कहानी लिखी है अभिराम भटकमकर ने।फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको गणेश एस माने,रुजूता देशमुख,विक्रम गायकवाड़,विग्नेश जोशी,राहुल मेहेंडले,शैलेश दातार आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।


इस फिल्म की कहानी संत समर्थ रामदास स्वामी के जीवन पर आधारित है जिन्होंने जीवन में बहुत से ऐसे काम किये है जो आज की पीढ़ी के लिए बहुत जादा महत्वपूर्ण है। इस फिल्म रघुवीर में हमे उन्ही के सामाजिक कार्यों के बारे में पता चलता है।

वीरन्नू – 23 अगस्त 2024


अर्जुन सर्जा,गिरीश नययर,आशा शरथ आदि की मुख्य भूमिका वाली ये एक ऐसी फिल्म है जिसे मलयालम और तमिल भाषा में रिलीज किया जायेगा।फिल्म का प्रोडक्शन नययर फिल्म्स के द्वारा किया गया है।फिल्म के निर्देशक है कन्नन थराक्कुलम। ये फिल्म भी आपको 23 अगस्त 2024 को देखने को मिल जाएगी।

मारुति नगर सुब्रमण्यम – 23 अगस्त 2024


लक्ष्मण कार्य के निर्देशन में बनी इस तेलुगु फिल्म को भी 23 अगस्त 2024 को रिलीज़ किया जायेगा।जिसमें आपको अंकित कोय्या, इंद्राजा, अजय,राम्या पशुपुलेटी,राव रमेश हर्षवर्धन, अन्नपूर्णम्मा आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।फिल्म की कहानी किस तरह की है किस सब्जेक्ट पर बेस्ड है इस सबसे जुड़ी अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

द एडामंट गर्ल – 23 अगस्त 2024

इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गयी है जो अपने से निम्न जाति के लडके से प्यार करने की गलती कर देती है और घर समाज वाले इस मामले को भूत प्रेत से जोड़ कर देखते है। काफी इंट्रेस्टिंग कहानी है जिसको पी एस विनोदराज ने डायरेक्शन दिया है और कहानी को भी इन्होने लिखा है।फिल्म के सितारों की बात करें तो अन्ना बेन, सोरी,जवाहर शक्ति आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।ये फिल्म तेलुगु भाषा की फिल्म है जो आपको 23 अगस्त को देखने को मिल जाएगी।

हंट – 23 अगस्त 2024


ये एक थ्रीलर जोनर की फिल्म है जिसे मलयालम भाषा में बनाया गया है।फिल्म की शूटिंग की बात करें तो पलक्कड़ केरला में इस फिल्म की शूटिंग की गई। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी का नाम है जय लक्ष्मी फिल्म्स। फिल्म की कहानी कीर्ति नाम की एक डॉक्टर के चारों घूमती है। इस डॉक्टर को अपनी ड्यूटी के दौरान एक ऐसा मामला मिलता है जो उनकी उम्मीदों से बिल्कुल परे था और इस मामले की वजह से ही फिल्म में बड़े-बड़े ट्विस्ट और टर्न्स आपको देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भी 23 अगस्त 2024 को रिलीज कर दी जाएगी

अमिगो – 23 अगस्त 2024


अमिगो नाम की यह फिल्म हॉरर थ्रिलर जोनर की फिल्म है जिसका डायरेक्शन दिया है प्रवीण कुमार बी ने और फिल्म की कहानी के लेखक भी यही हैं।फ़िल्म में आपको चांदनी तमीलारसन,अर्जुन सौम्याजूला,सुविता, राजेन्द्रन आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को हिंदी तमिल तेलुगु तीनों भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का प्रोडक्शन किया गया है प्रत्यागरा मोशन पिक्चर्स के द्वारा।ये फिल्म बी 23 अगस्त को रिलीज जोन वाली फिल्मों में से एक है।

माय हीरो – 23 अगस्त 2024


डायरेक्टर अविनाश विजय कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म माय हीरो जिसकी कहानी को लिखने का काम भी इन्होंने ही किया है।फिल्म की कहानी आपको एक ऐसे जाति वाले लड़के के चारों और घूमाती है जो माहेश्वर नाम की जगह पर रह रहा होता है और अपने बेटे की मौत के बाद एक अमेरिकी के साथ मिलकर जाँच पड़ताल करता है। ये फिल्म भी आपको 23 अगस्त को देखने को मिल जायगी जिसमें आपको ढेर सारा सस्पेंस थ्रीलर रोमांच और एक्शन भी देखने को मिलेगा।

पोगुमीदम वेगु थूरामल्लई – 23 अगस्त 2024


ये तमिल भाषा की एक फिल्म है जिसको शार्क 9 चित्र कम्पनी के द्वारा बनाया गया है।फिल्म के निर्देशक है माइकल के राजा और फिल्म के लेखक भी यही है।विमल, करुनस,अरुल्दोस,आदुकलम नरेन,दीपा शंकर, वेळा मूर्ति आदि कलाकारों की एक्टिंग इस फिल्म में देखने को मिलेगी।एक अच्छी कहानी है जिसे आप 23 अगस्त 2024 को थिएटर्स में एन्जॉय कर पाएंगे।

मिस्टर एंड मिसेज बैचलर – 23 अगस्त 2024


ये फिल्म मलयालम भाषा की फिल्म है जिसको हाई लाइन पिक्चर्स के द्वारा बनाया गया है।फिल्म के निर्देशक है दीपू करुणाकरण और कहानी को लिखा है अर्जुन टी सत्यन ने।मुख्य कलाकारों की बात करें तो अनस्वरा राजन,इंदरजीत सुकुमारन,दयाना हमीद, दीपू, राहुल माधव,सोहन सिनुलाल, गिबिन गोपीनाथ आदि कलाकारों की एक्टिंग आपको इस फिल्म में नज़र आयेगी।ये फिल्म भी 23 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

नहीं दिखेंगे स्त्री 3 में अक्षय कुमार Akshay Kumar will not be seen in Stree 3

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment