22 March Releasing Movies: वीर सावरकर,छत्रपति तारारानी और जहाँकिला जैसी फिल्मे देंगी इतिहास की जानकारी

22 March Releasing Movies

22 March Releasing Movies:इस हफ्ते 22 march को फिल्म इंडस्ट्री में जो फिल्मे रिलीज होने जा रही है उन फिल्मों में इंटरटेनिंग फिल्मों के साथ साथ कई ऐसी फिल्मे भी है जो आपको भारतीय इतिहास से जुड़े महान व्यक्तित्व और ऐतिहासिक घटनाओं की भी जानकारी देने वाली है। रिलीज होने वाली फिल्मों की एक लम्बी लिस्ट तैयार है आइये जानते है कौन कौन सी फिल्मे शामिल है इस लिस्ट के अंदर –

1- छत्रपति तारारानी

भारतीय इतिहास से जुड़ी एक कहानी होने वाली है ये फिल्म जिसको तानाजी की तर्ज पर वीर मराठाओं की वीरता भरे किस्सों के साथ बनाया गया है। इस फिल्म की मुख्य कलाकार होने वाली है सोनाली कुलकर्णी।इन्होने सिंघम रिटर्न्स और ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मे की है।
फिल्म की कहानी वीरांगना छत्रपति तारारानी की मुग़लों से लड़ने की कहानी पर बेस्ड है किस प्रकार इस वीर महिला ने मुगलो को टक्कर दी थी जो खुद 25 वर्ष की आयु पर विधवा हो गई थी.

2- मड़गाँव एक्सप्रेस

22 march को रिलीज होने वाली ये फिल्म कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में आपको तीन दोस्तों की जोड़ी देखने को मिलेगी जिनका बचपन का सपना होता है गोवा की सैर करना लेकिन किस प्रकार कठिनाइयों का सामना करते हुए ये सामना पूरा होता है और आगे कितनी कठिनाइयाँ उठानी पड़ती है जानने के लिए आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।

3- लव लाइस ब्लीडिंग

ये फिल्म एक रोमांटिक थ्रीलर फिल्म है जिसमें आपको रोज ग्लास का निर्देशन देखने को मिलेगा।इस फिल्म के मुख्य कलाकार kristen stewart,katy M. Obrian,Jena Malone,Ed Harris,Dave Franco आदि देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी बहुत हीं खतरनाक होने वाली है।

4- स्वतंत्र वीर सावरकर

ये फिल्म भारत के महान विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित एक कहानी है जिसको रणदीप हुड्डा ने दर्शकों के सामने रखने की एक अच्छी कोशिश की है।इस फिल्म को हिंदी और मराठी भाषा में 22 मार्च को रिलीज कर दिया जायेगा।

5- ओम भीम बुष

ये फिल्म तेलुगु भाषा की फिल्म है जो तीन ऐसे साइंटिस्ट की कहानी दिल्हाती है जो किसी गाँव में खज़ाने की तलाश में जाते है लेकिन उस गाँव में पहले से हों एक काला जादू काम कर रहा होता है सभी लोग उसके प्रभावित में होते है।
इन तीनों साइंटिस्ट का क्या हाल होने वाला है क्या ये लोग बच पाएंगे या नहीं जानने के लिए आप ये फ़िल्म. 22 मार्च से थिएटर्स में देख सकते है।

6- वल्लवन वागूठाधाडा

विनायक दुर्राई के निदेशन में बनी ये फिल्म जिसको खुद इन्होने ही लिखा है एक बहुत ही बेहतरीन कहानी है।
फिल्म में आपको मुख्य कालाकारों की तरह पांच किरदार देखने को मिलेंगे और इसी के साथ एक बाल कलाकर भी नज़र आने वाली है।इस फिल्म को भी 22 मार्च को रिलीज कर दिया जायेगा।

7- मजनू

ये एक पंजाबी भाषा की फिल्म है जिसकी कहानी बहुत ही दिलचस्प होने वाली है। इस फिल्म के निर्देशक है सुजाद इक़बाल खान और फिल्म को बनाया जा रहा है शालीमार प्रोडक्शन और तृषा स्टूडियो के द्वारा।इस फिल्म को भी आप हिंदी और पू जबी दोनों भाषाओं में देख सकती हों

8- बिगुल

ये एक क्राइम ड्रामा होने वाला है जिसे ओड़िआ भाषा में बनाया गया है इस फिल्म की रिलीज़ भी 22 मार्च को थिएटर्स में की जा रही है। सस्पेंस और थ्रीलर से भरी इस कहानी को आप कई सारे मर्डर्स की इन्वेस्टीगेशन के साथ एन्जॉय कर सकते है जिसमें बिगुल की आवाज़ मैं अट्रैक्शन है जो मंदिर के सामने बजता है।

9- रिबेल

ये फिल्म 22 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है इस तमिल फिल्म के डायरेक्टर है निकेश आर एस और फिल्म के मुख्य कलाकार होने वाले है जी वी प्रकाश कुमार,ममीठा बज्जू,वेंकितेश वी पी और करुणा।ममीठा बजू इस फ़िल्म. में आपको पहली बार एक मुख्य कला कार बनाई जा एही है।

10- कलियुगम

ये फिल्म तेलुगु भाषा की एक एक्शन थ्रीलर फिल्म होने वाली है जिसमें आपको विश्व कार्तिकेय और आयुषी पटेल मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले है एक बहुत हीं बेहतरीन फिल्म है जिसका निर्देशन खुद रमाकांत रेड्डी ने किया है। इस तेलुगु फिल्म को भी आप 22 मार्च सेथिएटर्स में एन्जॉय कर सकेंगे।

मोबाइल और टीवी पर देख सकेंगे एरियल एक्शन आरही है फाइटर फिल्म OTT पर

Rakhi sawant करेंगी ऐसी शादी, सुहागरात का होगा लाइव टेलीकास्ट

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment