Bollywood Movie Updates 2025: War 2 से लेकर Don 3 तक: बॉलीवुड के आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स पर चर्चा”

Bollywood Movie Updates 2025

Bollywood Movie Updates 2025: बॉलीवुड की दुनिया में रोज कुछ न कुछ नया हो रहा है, और आज हम उसी की बात करेंगे। जुलाई खत्म होने वाला है और सबकी नजरें War 2 और Coolie के क्लैश पर टिकी हैं। चलो, एक एक करके सब डिटेल्स पर नजर डालते हैं।

War 2 की मिस्ट्री और बजट की कहानी

War 2 का ट्रेलर देखा क्या? इसे मिक्स्ड रिएक्शन मिले हैं लेकिन टाइगर श्रॉफ और कियारा आडवाणी के शॉट्स ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है। लगता है टाइगर का फिल्म में कोई कैमियो होगा या शायद फ्लैशबैक में, क्योंकि उनका कैरेक्टर पहले पार्ट में मर चुका है।

War 2 And Coolie Movie
Image Credit: Imdb

कियारा का यूनिफॉर्म वाला सीन जब आता है तो उसमे उनका नाम काव्या लूथरा लिखा होता है , ये आशुतोष राणा के रोल कर्नल लूथरा की बेटी लग रही है। ट्रेलर में रितिक और कियारा के बीच लड़ाई झगड़े दिख रहे हैं, जो लव और हेट रिलेशनशिप की ओर इशारा करते हैं।

मुझे लगता है ट्रेलर ने जितना दिखाया उससे ज्यादा छुपाया है। ये फिल्म स्पाई यूनिवर्स की बाकी मूवीज को सेटअप करेगी, तो शायद इसमें आलिया भट्ट या शरवरी का भी कैमियो हो सकता है। बजट की बात करें तो वॉर 2, 400 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी है, जिसमें जूनियर एनटीआर को 70 करोड़, रितिक को 50 करोड़ (प्रॉफिट शेयरिंग के साथ), कियारा को 15 और अनिल कपूर को 10 करोड़ मिले हैं।

डायरेक्टर अयान मुखर्जी को 30 करोड़, बाकी खर्च प्रोडक्शन पर आया है। वॉर 2 फिल्म अपना बजट आसानी से रिकवर कर लेगी, लेकिन रजनीकांत के फिल्म Coolie का ट्रेलर 2 अगस्त को आएगा, तब पता चलेगा इन दोनों में से कौन जीतेगा, क्योंकि दौड़ने ही फिल्में एक साथ रिलीज़ होंगी ।

आने वाली फिल्मों की झलकियां

अब Maddock की आने वाली नई फिल्म Thama पर बात करते हैं। इसमें वरुण धवन ने 6 दिन का शूट किया है, जिसे देख कर साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है की अब भेड़िया वैंपायर से भिड़ेगा। आने वाली फिल्म Border 2 में दिलजीत दोसांझ कंफर्म हो चुके हैं।

Thama And Don 3 Movie Poster
Image Credit: Imdb

रणवीर सिंह दिनेश विजन के साथ टाइम ट्रैवल वाली मूवी पर चर्चा में लगे हुए हैं जिसे इंडियन माइथोलॉजी पर बेस्ड अमित शर्मा डायरेक्ट करेंगे। Don 3 में ‘आज की रात’ सॉन्ग रीक्रिएट हो सकता है, रणवीर और कृति सैनन के साथ, लेकिन डॉन 3 से विक्रांत मैसी बाहर हो गए क्योंकि उनके रोल में डेप्थ नहीं मिल सकीय,साथ ही इसी फिल्म में अगर शाहरुख या प्रियंका का कैमियो हो तो मजा ही आ जायेगा।

आमिर खान प्रोडक्शन से 29 जुलाई को उनकी आने वाली फिल्म महाभारत की अनाउंसमेंट की जा सकती है। वहीँ विजय देवरकोंडा की Kingdom मूवी (साम्राज्य) का ट्रेलर सॉलिड लग रहा है इस फिल्म को 31 जुलाई के दिन रिलीज किया जायगा।

प्रभास की Spirit सितंबर से शूटहोना शुरू होगी,इसकी पहले दिन 150 करोड़ की ओपनिंग की भविष्यवाणी है। Ghonsla Ka Ghosla का सीक्वल बनने की तैयारियां हो रही हैं इसके लीड रोल में हुमा कुरैशी दिखयी देंगी फिल्म को 2026 के अंत तक रिलीज किया जा सकता है।

सैयारा मूवी फेम एक्ट्रेस Aneet Padda की नई कोर्टरूम ड्रामा फिल्म, आने वाले समय में देखने को मिल सकती है जिसमे फातिमा सना शेख भी शामिल होंगी यह मूवी रियल इंसिडेंट पर बेस्ड होगी।

READ MORE

Happy Gilmore 2 Hindi Review: एडम सैंडलर की पुरानी यादें ताजा करने वाली मजेदार वापसी

Dulquer salmaan Birthday : दुल्कर सलमान अपने 42वे जन्मदिन पर देंगे फैंस को जबरदस्त तोहफा जाने पूरी जानकारी यहां

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now