2025 की बेस्ट फिल्मों में से एक: आखिर क्या है यहाँ खास

The Surfer

The Surfer एक सायकोलॉजिकल फिल्म है। ये फिल्म 2025 की बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। तो आखिर ऐसी कौन-सी वो बात है, घोस्ट राइडर वाले निकोलस केज की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में, जो इसे बेस्ट बनाती है? आइए जानते हैं अपने इस रिव्यू के माध्यम से।

कहानी

कहानी की शुरुआत होती है निकोलस केज से। यहाँ इन्हें The Surfer के नाम से पुकारा जाता है। निकोलस का बचपन से ही एक सपना होता है कि वो अपने होम टाउन में जाकर घर बनाएँ और वहाँ पर रहें। इसी सपने को पूरा करने के लिए ये अपने गाँव वापस जाते हैं, जमीन खरीदने के लिए। घर की बात हो जाती है, तैयारी पूरी कर ली जाती है। एक दिन जब ये लोग घूमने के लिए गाँव के किनारे समुद्र के पास जाते हैं, तब वहाँ के लोकल मछुआरे इनसे कहते हैं कि तुम लोग यहाँ से चले जाओ, वरना मारे जाओगे।

इन सब बातों से निकोलस के आत्म-सम्मान को ठेस पहुँचती है, पर फिर करें भी तो क्या करें, उन्हें ये गाँव में हैं। इसके बाद निकोलस अपने बेटे को वापस भेज देते हैं और खुद वहीं रहते हैं। जैसे ही निकोलस घर खरीदने की प्रक्रिया को पूरा करने में लगते हैं, धीरे-धीरे वहाँ कुछ अजीबो-गरीब सी चीज़ें होने शुरू हो जाती हैं। निकोलस को मेंटली तौर पर परेशान किया जाने लगता है, जैसे इनकी चीज़ों का चोरी होना। धीरे-धीरे निकोलस बदलने लगते हैं। लोग इन्हें पहचान भी नहीं पा रहे थे कि ये कौन है, ये वही बंदा है या फिर कोई और है। अब निकोलस के अंदर ये बदलाव क्यों आ रहे हैं? आखिर इसके साथ ये सब क्या हो रहा है? इन्हीं सब बातों का पता लगाने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी, जो कि अब हिंदी में उपलब्ध करवा दी गई है।

कहानी के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू

कहानी की शुरुआत तो अच्छे से की गई थी, पर अंत संतुष्टि नहीं देता। हीरो का कोई मज़बूत मोटिव नहीं था कि जो वो कर रहा है, आखिर क्यों कर रहा है, क्या वजह है इन सब के पीछे की। क्लाइमेक्स को देखकर ऐसा लगता है कि मेकर बनाना कुछ और चाह रहे थे, पर यहाँ पर बन कुछ और ही गया है, जो निराशा के अलावा और कुछ नहीं देता।

अब आते हैं निकोलस केज पर। जब इन्हें पता था कि गाँव के हालात इनको लेकर बिगड़ते जा रहे हैं, तो आखिर ये वहाँ क्या कर रहे थे? इन्हें तो चले आना था, पर ये फिर भी वहाँ डटे हुए होते हैं। ये तो वही बात हो गई कि “आ बैल मुझे मार” वाली। निकोलस इसी गाँव में रुकते हैं और एक के बाद एक बेवकूफी वाली हरकतें करते रहते हैं, जिसे देख ऐसा लगता है कि निकोलस नॉर्मल इंसान नहीं है, क्योंकि एक नॉर्मल इंसान इस तरह की बेवकूफी वाली हरकतें कभी नहीं करता है।

निष्कर्ष

फिल्म का टोन और परफॉर्मेंस के मामले में शानदार बोला जा सकता है। बात की जाए अगर इसके प्रोडक्शन वैल्यू की, तो वो भी ठीक-ठाक ही है। मुझे ऐसा लगता है कि The Surfer एक टाइम पास फिल्म है, जो कि एक बार देखी जा सकती है, बिना अपना दिमाग लगाए हुए। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग।

READ MORE

This Week Upcoming Movies: जानिए इस हफ्ते अखंड 2, लव गुरु, करम और रघु डकैत के साथ कौन-कौन सी फिल्में होंगी रिलीज़

EMMY Awards 2025 Winner Web Series: एमी अवार्ड्स 2025

OG movie Trailer: जानिए क्यों हुआ ये ट्रेलर पोस्टपोन, क्या रही वजह

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts