20 मार्च को जन्मी 25 भाषाओं में लगभग 21000 गाने गाने वाली सिंगर

20 March Celebrities Birthday

20 March Celebrities Birthday:20 को जन्मे फिल्मी दुनिया के 6 कलाकार हर रोज़ इस दुनिया में न जाने कितने लोग जन्म लेते है जिनमे से कुछ तो इतने जादा मशहूर हो जाते है कि उनका नाम शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो न जानता हो और उन्ही में से कुछ मशहूर लोग जिनका जन्म हुआ है 20 मार्च को जिनमें से कोई सिंगर है तो कोई एक्टर। आज इनके जन्म दिन की बधाई देते हुए जीवन में और भी जादा कामयाबी की कामना करते हुए आइये जानते है उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास व आम बातें –

1- Alka Yagnik 20 मार्च 1966

20 मार्च को जन्मे महान कलाकारों में पहला नाम अलका याग्निक का है इस मीठी आवाज़ वाली भारत की टैलेंटेड सिंगर का जन्म 20 मार्च को कोलकाता में हुआ था।अलका की गिनती उन टैलेंटेड लोगों में होती जिन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए 6 साल की उम्र में ही रेडियो के लिए गाना शुरू कर दिया था। फिल्मी दुनिया की बेहतरीन एक्ट्रेस में गिनी जाने वाली माधुरी दीक्षित, जूही चावला, काजोल और करिश्मा के लिए गाने गाना इनकी एक अलग पहचान है और अपनी गायिकी में निपुणता पाने के लिए अलका याग्निक ने मात्र 10 साल की उम्र में मुंबई जाकर खुद को ट्रेण्ड करना शुरू कर दिया था।

अलका याग्निक ने भारत की 25 भाषाओं में लगभग 25000 गाने गाये है और इंडियन सिंगर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस सुरीली आवाज़ वाली गायिका के गाने पिछले साल यू ट्यूब पर सबसे जादा सुने गए है 90s की इस सिंगर ने तेज़ाब फिल्म के गाने एक दो तीन से अपनी गायिकी शुरू की थी।

2- Richa Gangopadhyay 20 मार्च 1986

ऋचा गंगोपाध्याय एक अमेरिकी अभिनेत्री है लेकिन इस खूबसूरत अभिनेत्री ने तेलुगु की कुछ फिल्मों में काम किया है जिसकी वजह से इन्हें भारत में भी खूब लोकप्रियता मिली हुई है।इनका पूरा नाम ऋचा गंगोपाध्याय लेंगेला है।अमेरिका की इस पूर्व अभिनेत्री ने साउथ के मशहूर अभिनेताओं जैसे – वेंकटेश दग्गूबती,रवि तेजा प्रभास,राणा दग्गूबती के साथ काम किया है और इनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया है।इस खूबसूरत अभिनेत्री ने 2007 में मिस इंडिया USA का ख़िताब अपने नाम किया था और फिर वापस इंडिया आकर सिनेमा जगत में अपनी फिल्मों से योगदान दिया।

3- Gayatri Joshi 20 मार्च 1977

भारत की फिल्म इंडस्ट्री में स्वदेश, pk और वांटेड जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस गायत्री जोशी का जन्म भी 20 मार्च को हुआ था इस टैलेंटेड अभिनेत्री ने कई इंडियन फिल्मों में काम किया लेकिन शादी के बाद फिल्मों से सन्यास भी ले लिया इसके पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि परिवार को समय देना थी।


पिछले साल आपने पति के साथ कार ड्राइव करते हुए इस कपल ने इटली में एक बहुत ही भयानक एक्सीडेंट को सामने से फेस किया जिसमें ये दोनों तो बाल बाल बच गए लेकिन एक और बुजुर्ग, लगभग 72 साल के एक कपल की जान ऑन स्पॉट चली गई थी जिसके बाद से ही दोनों काफी सदमे में थे।

4- Hari Charan 20 मार्च 1987

भारत के मशहूर साउथ के सिंगर जिनका नाम हरी चरण है इस प्ले बैक सिंगर को अच्छी गायिकी के लिए IIFA बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी दिया गया है इनही साधारण कारणों की वजह से हरिचरण की गिनती बेस्ट प्लेबैक सिंगर्स में होती है। हरिचरण का नाम भी 20 मार्च को जन्मे लोगों में से एक है।

5- Ganesh Venkatraman 20 मार्च 1980

साउथ के इस हीरो का जनम भी 20 मार्च को ही हुआ था इस एक्टर ने अपने करियर में कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है इन फिल्मों में आपने अभिनय से लम्बी फैंस की लिस्ट तैयार कर ली है।साउथ के इस हीरो का जन्म मुंबई में हुआ था।उन्नीपोल ओरुवम और कंधार जैसी फिल्मे उनके करियर की बेस्ट फिल्मे है।इसके अलावा अभियुम नानुम भी एक बढ़िया फिल्म है।

6- Yamini Singh 20 मार्च 1996

ये एक भोजपुरी एक्ट्रेस है जिसकी एक्टिंग तो लाजवाब है लेकिन इस एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी इनके फैंस फोलोवर्स के बीच काफी है। एक्टिंग की दुनिया में रहने वाली एक्ट्रेस के जीवन में आखिर ऐसा क्या हुआ की सोशल मीडिया पर इनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें इस अभिनेत्री के सफेद बाल है और परेशान हाल नज़र आरही है।


खबराने की बात नहीं है ऐसा कुछ उनकी रियल में नहीं हो रहा है ये उनकी अपकमिंग फिल्म का रोल है जिसके लिए उन्होने ऐसा लुक बनाया था। इस एक्ट्रेस की मुख्य फिल्मों में पत्थर के सनम,लल्लू की लैला, नया विवाह जैसी फिल्मे शामिल है।

आज के दिन हुआ था इमरान हाश्मी के साथ लम्बा किस सीन देने वाली इस एक्ट्रेस का जन्म

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts