हर हफ्ते की तरह इस बार भी एंटरटेनमेंट के धमाके के लिए हो जाइए तैयार 20 और 21 फरवरी को एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज के लिए तैयार है जो आपके वीकेंड को एंटरटेनमेंट का नया एक्सपीरियंस देने वाली है। न सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल,तेलुगू,मलयालम,बंगाली भाषाओं में भी कई फिल्में इस हफ्ते रिलीज की जाएगी। आज इस आर्टिकल में आपको यह सब तो रिलीज होने वाली सारी फिल्मों की जानकारी मिलेगी।
20 फरवरी 2025
1- ऑफिसर ऑन ड्यूटी Officer On Duty
मलयालम भाषा में बनी यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसे मार्टिन प्रकट फिल्म और द ग्रीन रूम प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। यह फिल्म 20 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी जिसमें मुख्य भूमिका में आपको प्रियामणि, कुंचाको बोबन, रमजान मोहम्मद,जगदीश,विषाक नायर, श्रीकांत मुरली,उन्नी लालू आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
फिल्म में कहानी लिखी है शाही कबीर ने और निर्देशन दिया है जीतू अशरफ ने।फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक ऐसे पुलिस ऑफिसर को आपके सामने प्रस्तुत करती है जो नकली आभूषण बनाने वालों की जांच करता है लेकिन उस सब में खुद को फंसा हुआ पाता है।
21 फरवरी 2025
2- मेरे हस्बैंड की बीवी Mere Husband Ki Biwi
ये फिल्म रोम कॉम जोनर की एक फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 30 मिनट के आसपास का है। 21 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली यह फिल्म जिसे डायरेक्शन दिया है मुदस्सर अजीज ने और कहानी लिखी है वासु भगनानी ने।
फिल्म में आपको मुख्य कलाकारों में भूमि पेडणेकर,रकुल प्रीत सिंह,अर्जुन कपूर, कमलजीत सिंह, डीनो मोरिया, शक्ति कपूर, अनीता राज और आदित्य सील जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी दिल्ली में काम करने वाले एक युवक से होती है जो लव ट्रायंगल में फंसा होता है। दरअसल उसकी एक पुरानी गर्लफ्रेंड होती है वह उस समय वापस आती है जब इसने अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ नया-नया रिश्ता शुरू किया होता है।अब इस सबके बीच कैसी-कैसी गलतफहमियां पैदा होती है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
3- ड्रैगन Dragon
21 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली तमिल भाषा में बनी यह फिल्म जिसे डायरेक्शन दिया है अश्वत मैरिमुथु ने और फिल्म की कहानी लिखी है अशवथ के साथ प्रदीप रंगनाथन ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको प्रदीप रंगनाथन गौतम वासुदेव मेनन अनुपमा परमेश्वरम आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। कॉमेडी और रोमांस से भरी हुई इस फिल्म की कहानी की शुरुआत रागावन नाम के एक लड़के से होती है।
जो ब्रेकअप के बाद पूरी तरह से बदल जाता है। ब्रेकअप के इस विनाशकारी प्रभाव को देखने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो आपके नजदीकी सिनेमाघर में साउथ की सभी लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी।
4- पर्वत Parvat
गुजराती भाषा में बनी यह फिल्म जिसकी शूटिंग अहमदाबाद गुजरात में की गई है 21 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी जाएगी। इस फैमिली ड्रामा की कहानी की शुरुआत पिता और बेटी के रिश्ते से होती है जो परिवार में किस प्रकार गतिशीलता और खामियों को प्रकट करती है यह सब बहुत ही भावनात्मक रूप से दिखाया गया है।
आसिफ सिलावट द्वारा निर्देशित यह फिल्म जिसकी कहानी लिखी है सपना व्यास ने, फिल्म के मुख्य कलाकारों में सपना व्यास, हितु कनोडिया, अक्षत ईरानी, मकरंद शुक्ला, वैशाल शाह,धरा त्रिवेदी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
5- फिरकी Firrkie
2 घंटे 25 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह एक थ्रिलर फिल्म है इसके डायरेक्टर हैं अंकुश भट्ट और कहानी लिखी है बॉबी खान ने। जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, के के मेनन, करण सिंह ग्रोवर की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।
6- पिंटू की पप्पी Pintu Ki Pappi
21 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्म चिंटू की पप्पी जिसमें आपको मुख्य भूमिका में सुशांत धाम के जानिए जोशी विधि यादव विजय राज गणेश आचार्य आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरी हुई है जिसमें आपको हिमेश रेशमिया का मेलोडियस म्यूजिक भी सुनने को मिलेगा।
कहानी प्यार में आए उतार-चढ़ाव को दिखाती है। दिसंबर 2024 में इस फिल्म के ट्रेलर को लांच कर दिया गया था जिसके बाद दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार थे।अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो जायेगा इसी महीने यह फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।
7- विष्णु प्रिया Vishnu Priya
ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसके डायरेक्टर है वी के प्रकाश और फिल्म की कहानी लिखी है सिंधु श्री और रवि श्रीवतसा ने। मुख्य कलाकारों में आपको इस फिल्म में अचयुत कुमार, प्रिया प्रकाश वरियर, श्रेयस मंजू आदि कलाकार नजर आएंगे।
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे बेटे को आपके सामने प्रस्तुत करती है जो अपनी फैमिली के लिए कोई भी जोखिम उठाने को तैयार होता है लेकिन अपनी फैमिली को किसी भी हाल में एकजुट कर के अटूट बंधन में बांधना चाहता है। कन्नड़ भाषा में बनी यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।
8- कुछ सपने अपने Kuch Sapne Apne
कुछ सपने अपने 2024 में रिलीज हुई एक फिल्म है जिसे हिंदी और इंग्लिश में ऑलरेडी रिलीज किया जा चुका है लेकिन अब यह फिल्म एक बार फिर से रिलीज के लिए तैयार है जिसे 21 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से कार्तिक और अमन के रिश्ते को दिखाती है जो विदेश यात्रा के दौरान एक बड़ा मोड़ लेती है। किस तरह के और कैसे बदलाव इन दोनों दोस्तों के जीवन में आते हैं यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म के डायरेक्टर ने श्रीधर रंगायन और सागर गुप्ता जिन्होंने मिलकर फिल्म की कहानी भी लिखी है।
मुख्य कलाकारों में मोना अंबे गांव कर, शिशिर शर्मा, सात्विक भाटिया, अर्पित चौधरी,अभय कुलकर्णी, बीना नायर, यामिनी सिंह आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। आईएमडीबी पर 8 स्टार की रेटिंग वाली यह फिल्म एक बार फिर रिलीज के लिए तैयार है।
9- 14 डेज 14 Days
तेलुगु भाषा में बनी यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसकी कहानी एक ऐसे बॉयफ्रेंड को दिखाती है जो आपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए जाता है और उसके घर में फंस जाता है। अब उसके सामने कोई चारा नहीं है बिना गर्लफ्रेंड के माँ बाप का सामना किये वहां से निकलने का।
सत्या आर्ट एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। इस कॉमेडी फिल्म के डायरेक्टर और लेखक हैं श्री हर्ष मानने जिसमें आपको वनीला किशोर, इंद्र राजा, अंकित कोय्या,श्रेया कोनथम, नेहा कृष्णा अशोक चंद्र आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
10- थडावू Thadavu
मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म की इनिशियल रिलीज़ 2023 में हो चुकी है अब ये फिल्म Mami सिलेक्टेड 2025 फिल्मों में से एक है। यह वो फिल्में होती है जिनके फिल्म कारों को आईफोन 16 प्रो मैक्स से फिल्में बनाने का मौका दिया जायेगा।
जिसने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ मलयालम,मराठी और तमिल भाषा में बनी फिल्मों को लिया जाएगा जिनका रनिंग टाइम 40 मिनट के आसपास का होगा
थडावू नाम की इस फिल्म को फाजिल रजक ने अपने डायरेक्शन में बनाया है जिसमें आपको उमा गीत और नीतू के कैरेक्टर में तीन बहुत ही बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
11- हमसाज़ द म्यूजिकल Humsaaz the Musical
यह एक म्यूजिकल ड्रामा है जिसमें आपको तीन दोस्तों की कहानी देखने को मिलेगी जो अपनी दोस्ती के साथ-साथ प्यार को किस तरह हैंडल करते हैं यह सब कुछ बहुत ही रोमांचक तरीके से दिखाया गया है। फिल्म की कहानी प्रस्तुत करने के लिए 11 करैक्टर का प्रयोग किया गया है।
फिल्म के डायरेक्टर है सौम्यजीत गांगुली और कहानी लिखी है अनीश मोहंती ने। मुख्य कलाकारों में आपको देवलीना कुमार,अन्वेशा, मोहम्मद इकबाल और अशोक सिंह जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। कोलकाता पश्चिम बंगाल में शूट की गई ये फिल्म 21 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी
12- गेट सेट बेबी Get Set Baby
उन्नी मुकुंदन की मुख्य भूमिका वाली मलयालम भाषा में बनी यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसमें विनय गोविंदा का डायरेक्शन देखने को मिलेगा और इस फिल्म की कहानी लिखी है वाई वी राजेश और अनूप रविंद्रन ने।
निखिला विमल,चैंबन,विनोद जोस जैसे कलाकार इसमें देखने को मिलेंगे। किंग्समैन प्रोडक्शंस और स्कंदा सिनेमा के द्वारा फिल्म का प्रोडक्शन किया गया है जो इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।
13- चट्टूली Chattuli
राज बाबू के डायरेक्शन में बनी यह मलयालम फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसमें आपको शाइन टॉम चाको,जफर इद्दकि,इकबाल,कलाभवन शाजॉन, वर्षा प्रसाद जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर है नेल्सन इपे, शाह फर्जी और सूजान कुमार। बात करेंगे सिंह की कहानी की तो इसे लिखा है जयेश मयंगा पल्ली ने।
14- रमम राघवम Ramam raghvam
तेलुगु और तमिल दोनों साउथ लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसका प्रोडक्शन स्लेट पेंसिल प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसे 21 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
फिल्म की कहानी पिता और बेटे के ऐसे रिश्ते को दिखाती हैं जिसमें एक लालची बेटा ईमानदार पिता को बेईमानी की ओर जाने के लिए उकसाता है। क्या यह पिता भ्रष्टाचार की ओर जाएगा या फिर इसकी अंतरात्मा रोकेगी यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
15- बापू Baapu
तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको ब्रह्मा जी,अमानी और धन्य बालकृष्ण जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। एक्शन से भरपूर ये फिल्म 21 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर है दया कर रेडी और आर आर ध्रुवन का म्यूजिक फिल्म में देखने को मिलेगा।
16-पोरिचॉय गुप्ता Porichoy Gupta
बंगाली भाषा में बनी ये फिल्म 21 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी। थ्रिलर सस्पेंशनरी इस फिल्म को रोन राज ने अपने डायरेक्शन में बनाया है। मुख्य कलाकारों में आपको इंद्रनिल सेन गुप्ता, रित्विक चक्रवर्ती, जॉय सेन गुप्ता देखने को मिलेंगे ।
फिल्म की कहानी है ऐसे मनोरोगी हत्यारे को आपके सामने प्रस्तुत करती है जो सबसे पहले अपने पिता को मारने का प्लान बनाता है क्योंकि उसका पिता एक बुरा आदमी था लेकिन उस आदमी से अनजाने में अपनी ही माँ का ब कत्ल हो जाता है और फिर आप ही भाई की बीवी के प्यार में पड़ जाता है। थ्रिलर सस्पेंस से भरी यह कहानी देखने के लिए आपको एक घंटा 53 मिनट का समय निकालना होगा।
READ MORE
Pyar Ka Professor:लड़कियों को पटाने के जबरदस्त तरीके: संदीपा धर और प्रणव सचदेवा के साथ सीखें!