2 August 2024 Upcoming Movies hindi:दोस्तों मनोरंजन का होना हमारे स्ट्रेस फ्री लाइफ के लिए बहुत ज़रूरी है और हम में से ज़ादातर लोग अपने एंटरटेनमेंट के लिए फिल्मे देखना पसंद करते है जिससे आपका मूंड एक दम फ्रेश हो जाता है और खूब सारा नॉलेज भी गेन होता है। फिल्मों के शौक़ीन लोगों के लिए हर हफ्ते खूब सारी फिल्मे रिलीज की जाती है लेकिन इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का पूरा खज़ाना रिलीज होने को तैयार है जो एक से बढ़ कर एक फिल्मे है। आज इस आर्टिकल में हम जानेगे 2 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली इन्ही फिल्मों के बारे में के कौन सी फिल्मों का तोहफा इस बार फैन्स के लिए आने वाला है।
1- Ulajh ( उलझ )
जानवी कपूर,गुलशन देवय्या,रोशन माथेव,मेयांग चांग,जितेंद्र जोशी जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक थ्रीलर फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है जिसका नाम है उलझ । इस फिल्म में आपको एक लेडीज आई एफ एस अधिकारी की कहानी दिखाई जाएगी जो एक देश भक्त परिवार से रिलेटेड है और अपनी ड्यूटी के लिए घर से बहुत दूर रहती है। बहुत सारे थ्रीलर सस्पेंस और मार धाड़ भी देखने को मिलेगे आपको इस फिल्म में।फिल्म के नाम की तरह ही फिल्म की हीरोइन एक बड़े षड्यंत्र में फस जाती है।
2- Trap ( ट्रैप )
ये एक पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते की कहानी है जिसमें एक पिता अपनी बेटी के साथ किसी कंसर्ट पार्टी में जाता है और वहां उन दोनों को कुछ गलत होने का आभास होता है। कहानी हॉरर और सस्पेंस से भरी हुई है जिसमें आपको जोश हार्टनेट,हेयली मिल्स,अलीसों पिल्लू जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म के डायरेक्टर है एम नाईट श्यामलन। ये फिल्म भी 2 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।
3- Auron Mein Kahan Dum Tha ( औरों में कहाँ दम था )
अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म जिसमें आपको तब्बू फीमेल लीड रोल में नज़र आएंगी ये फिल्म भी 2 अगस्त को रिलीज कर डी जाएगी। फिल्म की कहानी एक्शन, ड्रामा और खूब सारा रोमांस देखने को मिलेगा।इन दोनों के साथ आपको जिमि शेरगिल भी नज़र आने वाले है। इससे पहले इन तीनों की तिगड़ी दे देप्यार दें में भी नज़र आई थी।इसके अलावा आपको साई मंजरेकर जैसी खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस भी इसमें देखने को मिंगी। फिल्म को डायरेक्टर किया है नीरज पांडे ने। एक अक्कजी काहनी है जिसमें ढेर सारा एंटरटेनमेंट आपको मिलने वाला है।फिल्म की कहानी 2002 से शुरू होकर 2023 तक चलत है।
4- Footage ( फुटेज )
2 अगस्त को रिलीज हो रही ये फिल्म थ्रीलर और सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए एक कीमती तोहफा है जिसमें आपको दिल दहला देने वाले थ्रीलिंग सीन्स देखने को मिलेंगे। फिल्म की काहनी रोमांटिक जोड़े से शुरू होती है जो काफी जादा कुरियस दिखाया गया है।फिल्म में आपको अच्छा खासा एडल्ट कॉन्टेन्ट देखने को मिलेगा।सज्जू श्रीधरण द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गायत्री अशोक, मंजू वारियर,विशाक नायर और मामुक्कोया जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
5- Daaru Na Peenda Hove (दारू न पीन्दा होवे )
ये एक पंजाबी फिल्म है जो कॉमेडी से भरा हुआ एक फैमिली ड्रामा है।फिल्म के डायरेक्टर है राजीव डिंगरा और कलाकारों की बात करें तो अमरिंदर गिल,ज़ाफ़री खान,सोहेला कौर आपको इस फिल्म में नज़र आएंगे। ये फिल्म भी 2 अगस्त 2024 को रिलीज कर दी जाएगी।
6- Usha Parinayam ( उषा परिणायाम )
यह एक तेलुगु फिल्म है जो 2 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। अगर आप कॉमेडी फिल्मे देखना पसंद करते है तो ये फिल्म आपको बहुत पसंद आयेगी। फिल्म को क्राफ्ट प्रोडक्शन कम्पनी के द्वारा बनाया गया है।कॉमेडी के साथ साथ आपको इस फिल्म में रोमांस भी देखने को मिलने वाला है।फिल्म को डायरेक्ट किया है विजय के भास्कर ने और फिल्म के कलाकारों में वेनेला किशोर,सीरत कपूर और मोहम्मद अली का नाम शामिल है।
7- Boat ( बोट )
ये तमिल भाषा की एक फिल्म है जिसमें आपको एक बोट में सफर कर रहे 10 व्यक्तियों की कहानी देखने को मिलेगी इसी वजह से इस फिल्म का नाम भी बोट है। फिल्म की कहानी दस लोगों के साथ आगे बढ़ती है जो बम बारी से बचने के लिए एक नाव और स्वर होकर बच निकलते है लेकिन दुर्भाग्यवश नाव बडूब जाती है और पूरे के पूरे दस लोग अपनी लाइफ को सेव करने के लिए पूरी कोशिश करते है। क्या ये लोग बच जायेंगे या फिर नहीं जानने के लिए ये फिल्म आप 2 अगस्त से थिएटर्स में देख पाएंगे।
8- Vasco Da Gama ( वास्को डा गामा )
वास्को डा गामा तमिल भाषा की फिल्म है जिसमें आपको कॉमेडी और थ्रीलर खूब सारा मिलने वाला है ये फिल्म 2 अगस्त को रिलीज कर दी जाएगी।फिल्म के डायरेक्टर है आर जी कृष्णन और फिल्म के कलाकार है के एस रविकुमार, मुनीशकांठ,वामसी आदि।
9- Babu (बाबू )
नेहा महाजन और अंकित मोहन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में आपको बहुत सारा एक्शन देखने को मिलेगा।फिल्म मराठी लैंग्वेज में बनाई गयी है और कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग है। लास्ट तक आपका इंट्रेस्ट होल्ड कर के रखने वाली कहानी है। ये फिल्म भी 2 अगस्त को आने वाली फिल्मों में से एक है।
10- The Sabarmati Report ( द साबरमती रिपोर्ट )
ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें 27 फरवरी 2002 को होने वाले गोधरा कांड को दर्शकों के सामने रखा गया है।गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में होने वाले दंगे को इस फिल्म में आप देख पाएंगे। एक्शन थ्रीलर पसंद करने वाले लोगों के लिए ये अच्छी फिल्म है और जो लोग भारत में हुई सच्ची घटनाओं के बारे में जानना चाहते है ये फिल्म 2 अगस्त 2024 से थिएटर में एन्जॉय कर सकते है।ये हिंदी भाषा की फिल्म है।
11- Buddy ( बडी )
एक्शन एडवेंचर और साइंस फिक्शन वाली इस फिल्म को आप 2 अगस्त से थिएटर्स में देख पाएंगे।ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज में बनाई गयी है और इस फिल्म की स्टोरी भी काफी इंट्रेस्टिंग है जिसमें आपको एक टेडी बियर की कहानी दिखाई जाएगी।बडी नाम का ये टेडी एक मुश्किल में फंस जाता है और आदित्य राम नाम के पायलट से मदद मांगता है तो क्या ये दोनों एक दूसरे की मदद कर पाएंगे ये जानने के लिए आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।
12- Life Line (लाइफ लाइन )
इस मराठी फिल्म को भी आप 2 अगस्त से सिनेमा घरों में देख पाएंगे एक इंट्रेस्टिंग फिल्म है जिसमें अशोक सराफ, शर्मिला शिंदे,जयवंत वाटकर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।क्रेसेंडो एंटरटेनमेंट कम्पनी के द्वारा इस फिल्मेको बनाया गया है।
13- Vaar Tahevaar ( वार तहेवार )
ये एक गुजराती फैमिली फ्रेंडली कॉमेडी से भरी हुई कहानी है जिसमें आपको प्रीतल और शुभ नाम की जोड़ी देखने को मिलेगी जो शादी के लिए अभी तैयार नहीं है लेकिन एक दूसरे को बहुत प्यार करते है। कहानी में इंट्रेस्टिंग मोड तब आता है जब परिवार वाले दोनों को शादी के लिए फोर्स करते है लेकिन ये दोनों अपना करियर सेटल करना चाहते है। इन दोनों की लाइफ में क्या होगा जानने के लिए आप ये फिल्म 2 अगस्त से थिएटर में देख पाएंगे।
14- Adios Amigo ( ऑडिओस अमिगो )
ये एक मलयालम फिल्म है जो 2 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। आशिक उस्मान प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा बनाई गयी इस फिल्म की कहानी एक भीड़ भाड़ वाले बस स्टैंड पर मिलने वाले दो अनजान लोगों से शुरू होती है और काफी इंट्रेस्टिंग मोड ले लेती है। इस फिल्म को देखने के लिए आपको एक मिनट पचास सेकेंड का टाइम चाहिए होगा।
15- Viraaji ( विराजी )
ये एक एक्शन फिल्म है जिसमें विशाखापटनम में घटती हुई एक कहानी दिखाई गयी है।एक रोमांचक कहानी है जो एक फिल्म प्रोडूसर, कॉमेडियन,डॉक्टर और एक प्री वेडिंग फोटो शूट के साथ आगे बढ़ती है। ये तेलुगु फिल्म भी आपको 2 अगस्त को देखने को मिल जाएगी।फिल्म के कलाकारों में वरुण सन्देश,प्रमोदिनी,कोटा जयराम जैसे नाम शामिल है।
16- Vaazha (वाजहा )
आनंद मेनन द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में आपको बेसिल जोसेफ,जोमोन ज्योतिर,विनायक माली जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।ये एक आई अरब लड़को के ग्रुप पर आधारित फिल्म है जो आपको 2 अगस्त से थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।रोमांच भरी कहानी है जो आपको बहुत ॉंड आने वाली है।
17- लॉरी चैप्टर 1(Lorry Chapter 1)
ये तेलुगु फिल्म 2 अगस्त को रिलीज कर दी जाएगी एक इंट्रेस्टिंग कहानी के साथ।एम थ्री मूवीज और महा मूवीज के द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया है। इस फिल्म में आपको खूब सारा एक्शन एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।हर्षवर्धन नाम के एक गुंडे की कहानी दिखाई गयी है।ये तेलुगु फिल्म आपको 2 अगस्त से सिनेमा घरों में देखने को मिल जाएगी।किंग मेकर्स पिक्चर्स के द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया है।
18- kanmani Pappa ( कनमनी पप्पा )
कनमानी पप्पा एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है जिसे श्री मनी के द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है।फिल्म के कलाकारों में मानसवी,मियां श्री,थारुण कुमार के नाम शामिल है।ये फिल्म आपको तमिल,तेलुगु और हिंदी तीनों लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी जिसे 2 अगस्त को रिलीज कर दिया जायेगा।
ये शो आपके दिमाग में हैप्पी हॉर्मोन्स जगा देगा Chutney Sambar review hindi