हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आपको खूब सारी फ़िल्में देखने को मिलेंगी,कई बेहतरीन फ़िल्में थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है जो आने वाले इस हफ्ते हमे देखने को मिल जाएंगी।आइये जानते है इन फिल्मों के बारे में।
2अक्टूबर 2024
जोकर: फोली ए दो –
ये एक एक्शन थ्रीलर म्यूजिक ड्रामा है जिसे इंग्लिश लैंग्वेज में रिलीज किया गया है।फिल्म का निर्देशन किया है टोड फिलिप्स ने और फिल्म की कहानी लिखी है स्कॉट सिल्वर,टॉड फिलिप्स और बॉब केन ने।इस इंग्लिश फिल्म की कहानी एक जोकर पर आधारित है जो किसी वजह से जेल में है।
और अपने सच्चे प्यार की मदद से बाहर निकलने की उम्मीद लगाए हुए है। जिसके साथ ही उस जोकर की संगीत से जुड़ी हुई भी एक कहानी आपको देखने को मिलेगी।फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 अक्टूबर को आने वाली इस फिल्म को देखना होगा।
द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट –
ये एक पाकिस्तानी फिल्म है जिसे अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू लैंग्वेज में थिएटर्स में रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म में आपको माहिरा खान और फवाद खान मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे।ये फिल्म इंडिया में रिलीज के लिए काफी चर्चा में रही है जिसकी वजह से काफी विवाद भी हुआ है। अब ये फिल्म आपको 2 अक्टूबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।फिल्म में आपको एक्शन थ्रीलर सीन्स देखने को मिलेंगे।
रन्ना च धन्ना –
अमरजीत सिंह सरोन के द्वारा लिखी गयी कहानी और फिल्म का निर्देशन भी इन्होंने ही किया है एक पंजाबी भाषा की फिल्म है जिसमें सोनम बाजवा और दिलजीत दोसाँझ जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।फिल्म की कहानी कॉमेडी होने वाली है जिसमें आपको पूरा एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। ये फिल्म 2अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
NH 99-
ये एक हॉरर फिल्म है जिसमें आपको हिना हरवानी,अनघा भोसले,अक्षय खरोड़िया आदि कलाकार दलहन को मिलेंगे।फिल्म के निर्देशक है अमर राज चौहान और फिल्म को प्रोडूस किया गया है नीलम वर्ल्ड पिक्चर्स के द्वारा। ये फिल्म भी 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्मों में से एक है।
3 अक्टूबर 2024
बरोज –
ये फिल्म एक्शन एडवेंचर और फैंटासी वाली फिल्म है जिसमें आपको मोहनलाल का निर्देशन देखने को मिलेगा।ये फिल्म मलयालम भाषा की फिल्म है जिसकी ज़्यादातर शूटिंग गोवा में की गयी है।फिल्म की लाहानी की बात करें तो इसमें आपको 400 साल पुरानी एक आत्मा देखने को मिलेगी जो वास्को डिगामा केक खजाने की रखवाली पर लगाई गयी है।
अब ये आत्मा इस खजाने को वास्को डिगामा के असली वंशज की खोज में है ताकि उन्हें ये खज़ाना सौप सकें।
एक इंट्रेस्ट फिल्म होगी जिसे आप 3 अक्टूबर को थिएटर्स में एन्जॉय कर पाएंगे।
चिट्टी पोट्टी –
भास्कर यादव दसारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी तीन पीढ़ियों के साथ आगे बढ़ती है जिसमें आपको मुख्य रूप से भाई बहन का प्यार भरा खूबसूरत रिश्ता देखने को मिलेगा। फिल्म के मुख्य कलाकार है राम मित्तकांति,पवित्रा, कश्वी,कंथाम्मा,अचारी आदि।ये एक फैमिली ड्रामा है जिसे तेलुगु लैंग्वेज में बनाया गया है। ये फिल्म भी 3 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
भैरा देवी –
भैरा देवी 3 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसमें आपको श्री जी का निर्देशन देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी के लेखक भी श्री जी ही है।फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको पी रविशंकर,राधिका कुमार स्वामी,रमेश अरविन्द आदि देखने को मिलेंगे।
4 अक्टूबर 2024
पुष्पक विमानम –
ये एक मलयालम भाषा की फिल्म है जिसकी कहानी एक्शन कॉमेडी और फैंटासी से भरी हुई है।ये फिल्म भी आपको 4 अक्टूबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।फिल्म के मुख्य कलाकार है सिद्दीकी,लेना,अक्षया प्रेमनाथ,सिजू विलसन,बालू, अंजल शिजॉय आदि। फिल्म को निर्देशित किया है उल्लास कृष्णा ने और फिल्म की कहानी के लेखक है दीपू एस नायरम,संदीप सदानंदम।
स्वैग –
हैसित गोली के द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में आपको मुख्य कलाकारों में सुनील,ऋतू वर्मा और श्री विष्णु नजर आने वाले है ये फिल्म तेलुगु भाषा की फिल्म है जिसे पीपल मीडिया फैक्ट्री के द्वारा बनाया गया है। ये फिल्म भी 4 अक्टूबर को रिलीज कर दी जाएगी।
शाहकोट –
राजीव ढिंगरा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में ईशा तलवार,सीमा कौशल और राज बब्बर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।फिल्म की कहानी इक़बाल सिंह के मुख्य किरदार पर आगे बढ़ती है जो अपने विदेशी जाने के सपने को पूरा करने के लिए हर कदम को उठता है
लेकिन उसका हर कदम मुश्किलों और नई कठिनाइयों से भरा हुआ है।इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लियर आप 4 अक्टूबर को इसे थिएटर्स में देख सकते है जो पंजाबी, तमिल, तेलुगु और हिंदी में देखने को मिल जाएगी।
दक्षिना –
तुलसी राम ओशो द्वारा निर्देशित और लिखित इस फिल्म में आपको एक थोड़ी सी सनकी लेडी की कहानी देखने को मिलेगी जो पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कट लिए गयी है। फिल्म में आपको विजग नाम के एक शहर की दर्दनाक हत्याओं से ड्री हुई कहानी देखने को मिलेगी।
हर हत्या वाली लोकेशन पर इस लेडी को देखा गया है जिस कारण इस लेडी को शक की वजह से कैद में लिया जाता है।क्या उसने ही ये सारे मर्डर किये है या नहीं, जानने के लिए आपको इस फिल्म को 4 अक्टूबर को देखना होगा।
हैशटैग तदेव लगनम –
सुबोध भावे,तेजश्री प्रधान,प्रदीप वेलंकर और किया इंगल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में आपको आनद दिलीप गोखले का निर्देशन देखने को मिलेगा इन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है।ये एक फैमिली ड्रामा है जिसे मराठी लैंग्वेज में बनाया गया है। इस फिल्म को भी 4 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया जायेगा।
बाहिरभूमि –
ये एक थ्रीलर मिस्ट्री फिल्म है जिसे तेलुगु भाषा में बनाया गया है। इस फिल्म की कहानी एक नौकर के चारों ओर घूमती है जो अपने मालिक के घर में एक सदस्य की मौत में फंस गया है। इस नौकर से अनजाने में ये हत्या हो जाती है। अब ये कैसे खुद को बचाएगा ये जानने के लिए आप इस फिल्म को 4 अक्टूबर 2024 को थिएटर्स में देख सकते है।
ओरु कट्टील ओरु मुरी –
मलयालम भाषा की इस फिल्म को सप्त थरंग क्रिएशन्स के द्वारा बनाया गया है। फिल्म में आपको हकीम शाह,श्रुति रामचंद्रन, विजय राघवन,प्रशांत मुरली जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म के डायरेक्टर है शानवास के बावकुट्टी ओर फिल्म के लेखक है रघुनाथ पलेरी।इस फिल्म को भी आप 4 अक्टूबर को देख सकते है।
द सिग्नेचर –
अनुपम खैर ओर महीमा चौधरी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में आपको एक शादी शुदा जोड़े की कहानी देखने को मिलेगी जो शादी के 35 साल बाद एक बड़ी मुसीबत में पड़ जाता है क्यूंकि उसकी पत्नि गंभीर रूप से बीमारी से ग्रस्त है ओर पति के पास कोई उपाय नहीं है। इस कशमकश से कैसे ये जोड़ा निपटेगा जानने के लिए आपको ये फिल्म 4 अक्टूबर को देखने को मिल जाएगी।
काली –
रूद्र क्रिएशन्स के द्वारा बनाई गयी इस काली नाम की फिल्म में आपको शिव शशु का निर्देशन और इन्ही के द्वारा लिखी कहानी देखने को मिलेगी।फिल्म के मुख्य कलाकार है नरेश अगस्त्य,राजकुमार सेसील,केदार शंकर आदि।फिल्म की कहानी क्राइम एक्शन थ्रीलर और मिस्ट्री से भरी हुई है। इस फिल्म को आप 4 अक्टूबर को थिएटर्स में जाकर देख सकते है।
ये भी पढ़े
“Singham Again”ने रिलीज़ से पहल ही भूल भुल्ल्या को पछाड़ा