18 Again Korean Series: पिता का अपने बच्चों के लिए प्यार जो अधेड़ को बना दे 18 साल का लड़का

Solo Leveling Upcoming K Drama 2025

18 Again Korean Series Hindi Dubbed: साउथ कोरियन लैंग्वेज में बना एक ड्रामा शो जिसकी कहानी इमोशंस से भरपूर है 21 सितंबर 2020 को प्रीमियर किया गया था। जेटीबीसी के इस शो का आखिरी एपिसोड 10 नवंबर 2020 को स्ट्रीम हुआ था जिसे हर हफ्ते मंडे और ट्यूसडे को रिलीज किया गया था। हर एपिसोड का रनिंग टाइम 1 घंटा 10 मिनट के आसपास का है। इस शो को दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा प्यार मिला था क्योंकि कहानी इतनी ज़्यादा इंट्रेस्टिंग है कि आप अगर एक बार शो के एक एपिसोड को देखेंगे तो लास्ट तक कहानी का क्लाईमैक्स जाने बिना नहीं रह पाएंगे।

आपको बता दें कि ये सीरीज अमेरिकी फिल्म 17 अगेन का रिमेक है जिसके हिंदी डब्ड का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था। सीरीज की रिलीज़ के पूरे 5 साल पूरे हो गए लेकिन इसके हिंदी डब से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक नहीं आयी। वैसे तो ये शो नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ इंग्लिश सबटाइटल में अवेलेबल है लेकिन हिंदी डब्ड में नहीं है।अगर आप भी इस शो के बड़े फैन है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है कि ये शो अब आप हिंदी में देख सकेंगे लेकिन इसका ओटीटी प्रीमियर न होकर टीवी प्रीमियर किया जायेगा।

कब और कहाँ देखें हिंदी डब में?

ये शो आपको हर मंडे और ट्यूसडे ज़ी कैफ़े के टीवी चैनल पर देखने को मिलेगा। शो के टोटल 16 एपिसोड है जिन्हें पूरे 8 हफ्ते तक स्ट्रीम किया जायेगा हर हफ्ते दो दो करके।जिसकी स्ट्रीमिंग 8 जुलाई 2025 से शुरू कर दी गई है।अगर आप भी इस शो के फैन है तो अगले हफ्ते से शो को हिंदी में एक्सपीरियंस करने के लिए ज़रूर जॉइन करें।

क्या है कहानी?

कहानी एक ऐसे शादीशुदा जोड़े को दिखाती है जो 20 साल से एक साथ रह रहे है और अपने जुड़वाँ बच्चे की परवरिश कर रहे है लेकिन दोनों एक दूसरे से बिलकुल भी खुश नहीं है स्पेशली डे योंग के बेपरवाह मिज़ाज़ की वजह से उसकी पत्नी दा जियोंग उससे बिलकुल भी खुश नहीं है।बर्दाश्त करने की सारी हदें उस समय टूट जाती है जब डे योंग को उसकी नौकरी से निकाल दिया जाता है और दा जियोंग अपने पति के खिलाफ तलाक की अर्जी दे देती है।

तभी डे योंग को तगड़ा झटका लगता है और अपने करे पर भारी पछतावा होता है।तभी अचानक से वो अधेड़ उम्र का पुरुष 18 साल के लड़के में बदल जाता है और अपने बच्चों से मिलने के लिए अपने नाम को बदल कर को युयोंग रखता है और बच्चों के स्कूल में एडमिशन ले लेता है ताकि बच्चों के साथ समय बिता सके।

शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए Kim ha neul,Yoon sang hyun,Lee do hyu,Ryeon Un, के साथ सपोर्टिंग रोल में Roh jeong eui और Wi Ha Joon जैसे और भी कई बेहतरीन कोरियाई कलाकार देखने को मिलेंगे।

READ MORE

Solo Leveling Upcoming K Drama: 2025 क्रँचरोल अवार्ड्स में 9 अवार्ड्स जीतने वाली एनिमटेड सीरीज की कहानी के साथ लाइव एक्शन सीरीज

Beyond The Bar Teaser: आने वाले शो का नया टीज़र हुआ रिलीज़ दर्शकों की बढ़ी उत्सुकता

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now