14 15 November Upcoming Movies:हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। आज इस आर्टिकल में हम इन फिल्मों की पूरी लिस्ट के बारे में जानेंगे कौन-कौन सी फिल्में आपको इस हफ्ते देखने को मिलेगी।
1- कुआसा गेलाप Kuasa Gelap
यह एक हॉरर फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 36 मिनट है। यह एक इंडोनेशियाई लैटिन भाषा की फिल्म है जिसे 21 अक्टूबर 2024 को अमेरिका में रिलीज कर दिया गया था और अब इस फिल्म को 10 नवंबर को इंडिया में थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।
इस फिल्म की कहानी मुख्य रूप से चर्च के पादरी के चारों ओर घूमती है जिसे एक किशोर के ऊपर से भूत हटाने का काम पूरा करना है।बहुत ही इंट्रेस्टिंग हॉरर और थ्रीलर से भरी हुई कहानी है।
14 नवंबर 2024
2- कंगुवा Kanguva
दिशा पटानी,बॉबी देओल,सूर्या और कार्थी की मुख्य भूमिका वाली एक्शन थ्रीलर फैंटासी ड्रामा फिल्म 14 नवंबर को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।यह फिल्म तमिल भाषा में बनाई गई फ़िल्म है जिसकी शूटिंग EVP फिल्म सिटी तमिल नाडु में की गई है। फिल्म के डायरेक्टर है शिवा और फ़िल्म की कहानी लिखी है मधन कार्की,आदि नारायण और शिवा ने।फ़िल्म की कहानी सालों पहले एक आदिवासी योद्धा और वर्तमान में एक पुलिस ऑफिसर से जुडी हुई दिखाई गयी है।
3- फीनिक्स Phoenix
देवदर्शनी चेतन, वरलक्ष्मी सरथकुमार, सूर्या विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म जिसके निर्देशक है गुदा अरासु और फ़िल्म की कहानी के लेखक भी यही है।इस फिल्म को भी 14 नवंबर को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
4- मटका Matka
2 घंटा 30 मिनट की इस तेलुगु फिल्म में 1958 से 1982 के बीच के समय में हुए जुआ मटका घोटाले पर आधारित इस फ़िल्म की कहानी बनाई गयी है।यह 20वीं सदी की देश को हिला देने वाली एक घटना थी। फिल्म के निर्देशक और कहानी के लेखक हैं करुणा कुमार मुख्य कलाकारों में आपको वरुण तेज, मीनाक्षी चौधरी,नोरा फतेही आदि कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म को भी 14 नवंबर को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
5- देवकीनंदन वासुदेव Devkinandan Vasudev
यह तेलुगु भाषा की एक एक्शन फिल्म है जिसके निर्देशक अर्जुन जंडियाला है और फिल्म की कहानी लिखी है साई माधव बुर्रा,प्रशांत वर्मा,अर्जुन जंडियाला ने। फिल्म के मुख्य कलाकार है अशोक ग़ल्ला , देवदत्त नागे, मनसा वाराणसी आदि। फिल्म का प्रोडक्शन किया गया है ललितांबिका प्रोडक्शन हाउस के द्वारा। इस फ़िल्म को 14 नवंबर को थिएटर में रिलीज कर दिया जायेगा।
15 नवंबर 2024
6- ग्लेडिएटर 2 Gladiator 2
2 घंटे 28 मिनट की इस फिल्म में आपको रूम से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी दिखाई जाएगी जिसमे रोम पर शासन कर चुके अत्याचारी शासक किस प्रकार आक्रमण करने वाले शत्रुओं के आगे मजबूर हो जाते है दिखाया गया है।
फ़िल्म के निर्देशक है रीडले स्कॉट और कहानी लिखी है डेविड स्कारपा,पीटर क्रेग,डेविड फ्रैंजोनी ने।मुख्य कलाकारों में पेडरो पासकल,पॉल मेसकल,कोनी नीलसन आदि कलाकार नज़र आएंगे।फ़िल्म की अधिकतर शूटिंग आपको मोरक्को में की गयी देखने को मिलेगी। यह फिल्म आपको 15 नवंबर को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
7- रेड वन Red One
ये एक मिस्ट्री कॉमेडी एक्शन फैंटेसी फ़िल्म है जिसमें आपको रेड वन नाम के एक सांता क्लास की कहानी दिखाई जाएगी जो अचानक से कहीं गायब हो जाता है शायद किसी ने उसे किडनैप कर लिया होता है। अब क्रिसमस की शान को बचाने के लिए एक दूसरा नामी शख्सियत सामने आती है। इस फ़िल्म को भी 15 नवंबर को रिलीज़ कर दिया जायेगा।
8- द साबरमती रिपोर्ट The Sabarmati Report
यह एक क्राईम थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसमें गुजरात के गोधरा में 2002 में हुई एक सच्ची रेल दुर्घटना की जांच रिपोर्ट को दिखाया गया है। क्या ये घटना सच में एक दुर्घटना थी या फिर सोची समझी साज़िश।
फ़िल्म के निर्देशक है रंजना चंदेल, धीरज सरना और फ़िल्म की कहानी के लेखक है अर्जुन भांडेगांवकर,अविनाश सिंह तोमर।फ़िल्म के मुख्य कलाकार है विक्रांत मेसी,राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा, नाज़नीन पाटनी,दिग्विजय पुरोहित, संदीप वेद आदि।
9- मैच फिक्सिंग Match Fixing
विनीत कुमार सिंह,एकावली गुप्ता,मनोज जोशी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसे आरटेरेना क्रिएशंस के द्वारा बनाया गया है।फिल्म के डायरेक्टर हैंकेदार प्रभाकर गायकवाड, और फिल्म की कहानी लिखी है समीर गरुड़,अनुज एस मेहता ने। यह फिल्म आपको 15 नवंबर को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
10- द लीजेंड ऑफ़ सुदर्शन चक्र The Legend Of Sudarshan Chakra
यह एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसके निर्देशक और लेखक है अनिल कुलचेनिया,फिल्म के मुख्य कलाकार हैं विवेकानंद मिश्रा,हिमानी शिवपुरी,अनंत महादेवन, मुश्ताक खान, ममौजी,विवेक त्रिपाठीआदि। ये फ़िल्म भी 15 नवंबर को रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है जिसकी शूटिंग जयपुर राजस्थान में की गयी है।
11- आनंद श्रीबाला Anand Sreebala
ये एक मलयालम फ़िल्म है जिसके निर्देशक है विष्णु विनय और फ़िल्म की कहानी लिखी है अभिलाष पिल्लाई ने।फ़िल्म के मुख्य कलाकार है ध्यान श्रीनिवासन,मालवीका मनोज,सैजू कुरूप, अर्जुन अशोकन,अपर्णा दास,शीशीवाड़ा,अजु वरगिस, सिद्दीकी आदि। ये फ़िल्म आपको 15 नवंबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
12- शुकराना Shukrana
ये एक कॉमेडी ड्रामा पंजाबी फ़िल्म है जिसमे आपको सिमरजीत सिंह का निर्देशन देखने को मिलेगा।इस फ़िल्म की कहानी लिखी है जगदीप सिंह वारिंग ने।मुख्य कलाकारों में आपको नीरू बाजवा, सीमा कौशल,सुखविंदर चहल, परमिन्दर गिल आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
फ़िल्म की कहानी एक पंजाबी परिवार पर आधारित है जिसमे कई सारे मेंबर्स एक साथ रहते है और परिवार अच्छे रिश्तों के लिए किस प्रकार स्ट्रगल करता है दिखाया गया है।
13- एमाक्कू थोझिल रोमांस Emakku Thojhil Romance
अशोक सेलवन,उर्वशी, एम एस भास्कर की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म जिसकी कहानी के लेखक और निर्देशक है बालाजी केशवन। तमिल भाषा की ये फ़िल्म जिसका प्रोडक्शन टी क्रिएशन्स के द्वारा किया गया है आपको 15 नवंबर को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
14- ए रियल एनकाउंटर A Real Encounter
यह एक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन साबिर शेख के द्वारा किया गया है और फिल्म की कहानी लिखी है प्रदीप चूड़ीवाल ने।फिल्म के मुख्य कलाकार है राजा मुराद, मुश्ताक खान,शाहबाज खान,एहसान खान,ऋषिकेश तिवारी, अखिलेश तिवारी आदि।इस फ़िल्म में 2002 के गुजरात और उसकी सरकार पर मंडरा रहे खतरों से सचेत करने की पूरी कहानी दिखाई गयी है।किस तरह एक बड़े आतंकवादी हमले को टाला गया था,आपको इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा।
15- भैर्थी राणागिल Bhairthi Ranagill
नार्थन द्वारा लिखित और निर्देशित फ़िल्म जिसमे राहुल बोस,रुखमणि वसंत, शिव राजकुमार आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।कन्नड़ लैंग्वेज की इस ड्रामा फ़िल्म को 15 नवम्बर को रिलीज़ कर दिया जायेगा जिसका उत्पादन गीता पिक्चर्स के द्वारा किया गया है।
16- सेक्टर 17 Sector 17
ये एक पंजाबी फ़िल्म है जिसके निर्देशक है मनीष भट्ट,और फ़िल्म की कहानी के लेखक हैं राजकुमार कमलजीत सिंह। मुख्य कलाकारों में आपको यशपाल सिंह, कमलजीत सिंह,सुखविंदर चहल, कवि सिंह आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म के गाने गुरदित सिंह के बेटे के चारों ओर घूमती है जो अपने पिता की हत्या का बदला लेना चाहता है। यह फिल्म आपको 15 नवंबर को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
17- पोरीचोय गुप्ता Porichoy Gupta
यह एक बंगाली फिल्म है जिसकी कहानी थ्रिलर से भरी हुई है, फिल्म की कहानी पोरीचोय गुप्ता जो एक मानसिक रोगी है पर आधारित है।जो अपनी बीमारी के चलते अपने माता-पिता की हत्या कर देता है और अपने भाई की बीवी से अफेयर शुरू कर देता है। इस थ्रीलिंग कहानी को आप 15 नवंबर से थिएटर में देख पाएंगे।
18- फस्सक्लास दाभाड़े Fussclass Dabhade
यह एक मराठी फिल्म है जिसका प्रोडक्शन कलर येल्लो प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है।इस फ़िल्म के निर्देशक और कहानी के लेखक है हेमंत ढोमे।फ़िल्म में आपको मुख्य कलाकारों कर रूप में अमेय वाघ, क्षिति जोग,सिद्धार्थ चांदेकर आदि कलाकार नज़र आएंगे।ये फ़िल्म भी आपको 15 नवंबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
19- अजब रात नी गजब वात Ajab Raat Ni Gajab Vaat
ये एक गुजराती फ़िल्म है जिसे पावरा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा बनाया गया है।फ़िल्म की कहानी कार्तिक नाम के एक यूट्यूबर पर आधारित है। जो अपने एक दोस्त को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ भगाने की प्लानिंग करता है जिसमे ऐसी गड़बड़ी पकड़ी जाती है जिसकी वजह से उनकी शादियां भी खतरे में पड़ जाती है।
इस फ़िल्म को भी 15 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जायेगा।
READ MORE