सोनी लिव का एक शो 5 एपिसोड के साथ रिलीज़ हो गया है, जिसके सभी एपिसोड की लंबाई 30 से 40 मिनट की है। यह शो भारत के टॉप एजुकेशन कोच मोहित त्यागी (MT सर) की ज़िंदगी से प्रेरित है। इन पांच एपिसोड में सीरीज़ पूरी तरह खत्म नहीं की गई है आगे भी इसके हमें एपिसोड आते दिखाई देंगे।
कहानी
शो की कहानी रितेश से शुरू होती है, जो अपनी शानदार नौकरी छोड़कर अपने मेंटॉर यानी मोहित त्यागी की मदद करने के लिए वापस आता है। स्कैम 2003 वेब सीरीज़ जिन दर्शकों ने देखी होगी, उसमें अब्दुल करीम तेलगी के किरदार को निभाने वाले 13th में MT सर की भूमिका में दिखाई देते हैं। रितेश MT सर के सपने को पूरा करना चाहता है। सीरीज़ को इतने अच्छे ढंग से लिखा गया है कि दर्शक आसानी से इसमें खुद को निवेश कर लेंगे।
सीरीज़ की शुरुआत में दिखाया गया एक सीन जहाँ दो लड़कों को अपना स्टार्टअप शुरू करना है और इस स्टार्टअप के लिए वे अपनी प्रेजेंटेशन दे रहे होते हैं, तब रितेश जिस तरह से इन लड़कों को बताता है कि उनके स्टार्टअप में क्या कमी है, वो देखने में अच्छा लगता है। इस शुरुआती सीन से ही शो मज़ेदार हो जाता है। अगर किसी फिल्म या सीरीज़ की शुरुआत में ही कुछ ऐसा दिख जाए जो दिमाग को किक कर ले तब अंत तक शो देखने का मन करता है। कुछ इस तरह से ही इस शो के साथ भी हुआ है।
पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट
MT सर की ज़िंदगी को और डिटेल से दिखाया जाता तो अच्छा रहता जो कि यहाँ उतना एक्सप्लोर होता नहीं दिखा है जितना कि मेकर्स के द्वारा किया जा सकता था। शो का मुख्य आधार उनके सपने को ही दिखाया गया है, जिसे उन्हें पूरा करना है। सीरीज़ का 13th नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि जब एक लड़का 12वीं पास करने के बाद आगे की शुरुआत के लिए कॉम्पिटिशन की तैयारी करता है वह होता है 13th यानी कि ड्रॉप ईयर।
सोनी लिव की हिंदी सीरीज़ को अगर अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म से तुलना की जाए, तो यह हमेशा बेस्ट शो ही अपने दर्शकों के लिए प्रेजेंट करता है। ऐसा ही कुछ 13th में होता दिखाई देता है। सीरीज़ को देखते समय कहीं-कहीं पर ऐसा लगता है कि टीवीएफ की एजुकेशन सीरीज़ देख रहे हों, जो पहले आ चुकी हैं। वैसे तो इसे सच्ची घटना से प्रेरित बताया गया है, पर यह कहना सही नहीं होगा कि कितने प्रतिशत यह शो सच्ची घटना से प्रेरित है।
निष्कर्ष
सीरीज़ की बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं, जिन्हें शायद इसके सीज़न 2 में दिखाया जाए। सीज़न 1 की तरह ही सीज़न 2 भी फ्लैशबैक में चलता दिख सकता है, क्योंकि सीज़न 3 भी फ्लैशबैक में चलता दिखाई देता है। परिवार के साथ बैठकर 13th को एक बार देखा जा सकता है। मेरी तरफ से इसे दी जाती है 5 में से 3 स्टार की रेटिंग।
READ MORE
The Terminal List Dark Wolf Review:एक एक्शन-पैक्ड मिलिट्री थ्रिलर अमेज़न प्राइम पर
Awarapan 2 release date:जाने कब होगी इमरान हाशमी की आवारापन 2 रिलीज़