13 Ajay Devgan remake films:अजय देवगन ने अपने करियर में बहुत सी अच्छी बुरी फिल्मे दी है पर एक बात तो पक्की थी के उनकी फिल्मे चले या न चले पर मनोरंजन की गारंटी सौ परसेंट देती है अभी हाल में अजय देवगन की आयी एक फिल्म शैतान जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया और अब ये फिल्म 150 करोड़ को भी पार करती नज़र आरही है sacnilk के अनुसार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ड वाइड कलेक्शन जो किया है वो है 158.6 करोड़ रूपये और जो इंडिया नेट कलेक्शन हुआ है वो हुआ है 128.6 करोड़ रूपये फिल्म की रिलीज़ से पहले लोगो का ये कहना था के ये फिल्म गुजरती रीमेक है कैसे चलेगी पर अजय देवगन ने इतनी अच्छी तरह से इस फिल्म में अभिनय किया के लोगो के दिमाग में अपनी एक जगह बना ली। ये कोई पहली फिल्म अजय देवगन की रीमेक नहीं है इससे पहले भी बहुत सी फिल्मे अजय देवगन की रीमेक रही है जैसी की:-
युवा
युवा फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था युवा फिल्म के सभी डायलॉग को गैंग्स आफ वासेपुर के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने लिखे थे फिल्म में हमें अजय देवगन,अभिषेक बच्चन,विवेक ओबराय,ईशा देओल,रानी मुखर्जी ,करीना कपूर दिखाई दिए थे । क्या आप जानते है युवा फिल्म अयुथा एझुथु जो की एक तमिल फिल्म है इसका रीमेक थी पर अयुथा एझुथु फिल्म को भी मणिरत्नम ने ही डायरेक्ट किया था और युवा को भी मतलब के दोनों के डायरेक्टर एक थे।
संडे
2008 में रिलीज़ हुई संडे फिल्म जिसमे हमें अजय देवगन के साथ अरशद वारसी और इमरान खान भी नज़र आये थे और इस फिल्म को डायरेक्ट किया था रोहित शेट्टी ने ये एक एवरेज फिल्म की श्रेणी में ही आती है संडे एक तेलगु फिल्म का रीमेक वर्जन थी फिल्म का नाम था अनुकोकुंडा ओका रोजु रोहित शेट्टी ने इसी फिल्म के राइट्स को खरीद कर संडे फिल्म बनाई थी।
सिंघम
सिंघम फिल्म तो हम सभी ने देखि होगी ये बॉलीवुड का सबसे बड़ा रीमेक है तमिल में बनी सिंघम भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी और बॉलीवुड में भी बनाई गयी फिल्म सिंघम एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन कर हमारे सामने आई रोहित शेट्टी की ये दूसरी रीमेक फिल्म थी जिसे रोहित ने अजय देवगन के साथ बनाया था।
गोलमाल
गोलमाल फिल्म के पहले पार्ट ने हम सब को हंसा-हंसा के लोटपोट किया है क्या आप जानते है ये फिल्म भी रोहित शेट्टी और अजय देवगन के द्वारा बनाई गई मलयालम फिल्म का एक रीमेक वर्जन था। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक फिल्म आयी थी जिसका नाम था कक्काकुयिल इस फिल्म में हमें मोहन लाल मेंन किरदार में दिखाई दिए थे। इस फिल्म के राइट्स को खरीद कर रोहित शेट्टी ने गोलमाल फन अनलिमिटेड फिल्म बनाई और ये फिल्म दर्शको को खूब पसंद भी आई।
इंसान
अजय देवगन और अक्षय कुमार की एक फिल्म आयी थी इंसान फिल्म में हमें तुषार कपूर और अक्षय कुमार भी नज़र आये थे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी पर क्या आप लोग जानते है के ये फिल्म भी एक रीमेक वर्जन थी रवि तेजा अभिनीत खडगम फिल्म की जो की २००२ में आयी थी ये एक तेलगु फिल्म थी और इस फिल्म का रीमेक थी इंसान।
हिम्मतवाला
अजय देवगन की हिम्मत वाला फिल्म भी तेलगु फिल्म ऊरुकी मोनागाडु फिल्म का हिंदी रीमेक था ऊरुकी मोनागाडु 1981 में रिलीज़ की गयी थी और ये एक हिट फिल्म थी पर हिम्मतवाला बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
सन आफ सरदार
सन आफ सरदार फिल्म जिसमे हमें नज़र आये थे अजय देवगन के साथ संजय दत्ता ये फिल्म २०१२ मे रिलीज़ की गयी थी सन आफ सरदार एक तेलगु फिल्म मर्यादा रमन्ना फिल्म का रीमेक वर्जन था मर्यादा रमन्ना तेलगु में एक हिट फिल्म थी। सन आफ सरदार भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 161 करोड़ का कलेक्शन किया था और फिल्म का बजट था सिर्फ 30 करोड़ रूपये का।
एक्शन जैक्सन
एक्शन जैक्सन फिल्म भी एक तेलगु फिल्म का रीमेक थी फिल्म का नाम था दुकुदु और इस फिल्म में तेलगु सुपर स्टार महेश बाबू ने मेन लीड किरदार किया था।
दृश्यम
दृश्यम फिल्म को तो हम जानते है के ये भी एक साउथ फिल्म का रीमेक थी उसके बाद दृश्यम २ आयी वो भी साउथ फिल्म का रीमेक ही थी और ये दोनों फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही थी।
भोला
अजय देवगन की भोला फिल्म कैथी फिल्म का रीमेक थी भोला बॉक्स ऑफिस कुछ ज़ादा कमाल नहीं दिखा सकी पर साउथ फिल्म कैथी ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े थे कैथी एक सुपर हिट फिल्म बनी थी।
टोटल धमाल
अजय देवगन की टोटल धमाल स्टेनली क्रेमर की एक फिल्म जो की आयी थी 1963 में फिल्म का नाम था इटस मैड मैड मैड वर्ल्ड की कॉपी थी।
दीवानगी
दीवानगी फिल्म में अजय देवगन और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में थे ये फिल्म एक सस्पेंस थिरलर थी दीवानगी फिल्म भी Primal Fear जो की 1996 में आयी थी इसी फिल्म की कॉपी थी।
20 मार्च को जन्मी 25 भाषाओं में लगभग 21000 गाने गाने वाली सिंगर