हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ढेर सारी फिल्में फिल्मों के दीवानों के लिए थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है। आज इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी जानकारी लेकर आए हैं कौन-कौन सी फिल्में किस दिन रिलीज होने वाली है। आईए जानते हैं फिल्मों के बारे में।
13 दिसंबर 2024
1- Heretic हेरेटिक
यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसकी इनिशियल रिलीज 8 नवंबर 2024 को संयुक्त राज्य अमेरिका मे की गई थी और अब इस हाई रेटेड फ़िल्म को जिसकी रेटिंग 7.1* है 13 दिसंबर 2024 को इंडिया में थिएटर्स में रिलीज कर दिया जायेगा। फिल्म के निर्देशक और लेखक हैं स्कॉट बेक,ब्रायन वुड्स। मुख्य कलाकारों में आपको ह्युग ग्रांट,सोफी थेचर, क्लोज ईस्ट आदि कलाकार नजर आएंगे।
2- Zero se restart जीरो से रीस्टार्ट
यह एक ड्रामा फिल्म है जिसे विनोद चोपड़ा फिल्म्स के द्वारा बनाया गया है। फिल्म की कहानी के लेखक और निर्देशक हैं विधु विनोद चोपड़ा और जसकुंवर कोहली। मुख्य कलाकारों में आपको एक्टिंग की दुनिया से अलविदा ले चुके विक्रांत मैसी के साथ-साथ विधु विनोद चोपड़ा,मेघा शंकर नजर आएंगे। फिल्म की रेटिंग 8.9 स्टार की है जिसे 13 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
3- Soodhu Kavvum 2 सूधु कव्वुम 2
यह एक एक्शन कॉमेडी ड्रामा है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 9 मिनट का है।इस एक्शन कॉमेडी फिल्म को एस जे अर्जुन और टी योगाराजा के निर्देशन में बनाया गया है और इन्हीं के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गई है। इस फिल्म में आपको मुख्य कलाकारों में शिवा, हरीशा जस्टिन,एम एस भास्कर आदि कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म भी 13 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।
4- Rajakili राजाकिली
तमिल भाषा की इस फिल्म में आपको एक्शन के साथ फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा जिसके डायरेक्टर हैं उमापति रामायह और फिल्म की कहानी के लेखक है थंबी रमैया। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको समुथिराकानी,आदुकलम नरेन, एस भास्कर आदि कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म को देखने के लिए आपको 2 घंटे 2 मिनट का टाइम देना होगा।ये फिल्म आपको 13 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
5- Mon potongo मोन पोटोंगो
बंगाली भाषा की यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसका प्रोडक्शन औरोरा फ़िल्म कॉर्पोरेशन के द्वारा किया गया है। इस फिल्म की कहानी एक हिंदू लडके और मुस्लिम लड़की के साथ आगे बढ़ती है जो आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेगी। फिल्म के निर्देशक और लेखक हैं शर्मिष्ठा मैती और राजदीप पॉल। मुख्य कलाकारों में आपको सुभानकर मेहता, बैसाखी राय, सीमा विश्वास, तनीषा विश्वास,अनिंदिता घोष, जनार्दन घोष, अमित शाह जॉय सेन गुप्ता आदि कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म भी आपको 13 दिसंबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
6- Pranaya Godari प्रणाया गोदारी
13 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मों में एक नाम इस तेलुगू फिल्म का भी शामिल है जिसके निर्देशक है पी एल विग्नेश।फिल्म में आपको खूब सारा एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा। फिल्म में अपनी कलाकारी दिखाने के लिए सदन हसन, प्रियंका प्रसाद,साईं कुमार,पृथ्वीराज,जबरदस्त राजामौली जैसे बेहतरीन कलाकारदेखने को मिलेंगे। फिल्म का प्रोडक्शन पीएलवी क्रिएशंस के द्वारा किया गया है
7- 2K Love Story 2के लव स्टोरी
विजय प्रकाश,सिंगम पुली, विनोदिनी वैद्यनाथन, बाला सरवनन,एंथोनी भाग्यराज, जेपी मधु आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग से बनी इस फिल्म को आप 13 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में देख सकेंगे। इस फिल्म के निर्देशक हैं सुसिंथिरन और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
9- Punjab Files पंजाब फाइल्स
यह एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म जिसमें आपको मनजोत सिंह के डायरेक्शन में बनी एक बहुत ही बेहतरीन कहानी देखने को मिलेगी जिसके लेखक हैं रुपिंदर सिंह।मुख्य कलाकारों में आपको सेमी जोनास हेनी, गुरप्रीत घुग्गी, हसनैन चौहान आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।शान ए खालसा नाम के प्रोडक्शन हाउस में बनाई गई इस फिल्म को भी 13 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
10- Rudhiram रूधिरम
तेलुगू तमिल मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने वाली यह फिल्म 13 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी जिसमें आपको राइजिंग सन स्टूडियो का प्रोडक्शन देखने को मिलेगा।
फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की पर आधारित दिखाई गई है किसी किडनैपर ने किडनैप कर लिया है लेकिन उसे खुद इस बात का पता लगाना है कि आखिर यह किडनैपर कौन है और उसको क्यों किडनेप किया है।
11- Once upon a time in madras वंस अपॉन अ टाइम इन मद्रास
अभिरामी, भारत श्रीनिवासन, अंजलि नायर,पवित्रा लक्ष्मी और शान जैसे कलाकारों की यह फिल्म भी आपको 13 दिसंबर 2024 को देखने को मिल जाएगी जिसमें प्रसाद मुरूगन का निर्देशन देखने को मिलेगा और इन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है।तमिल लैंग्वेज की इस फिल्म को फ्राइडे फिल्म फैक्ट्री के द्वारा बनाया गया है।
14 दिसंबर 2024
12- Irani Chai ईरानी चाय
यह एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है जिसकी शूटिंग दिल्ली जैसे शहर में की गई है। फिल्म में मनोज श्रीवास्तव का निर्देशन देखने को मिलेगा और फिल्म की कहानी के लेखक भी यही है। मुख्य कलाकारों में आपको गोविंद नामदेव,मोझगन तरानेह,जाकिर हुसैन, जीशान कादरी,आदित्य लखिया,अनंत देसाई,अनंत महादेवन आदि जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म आपको 14 दिसंबर 2024 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।