12 12 The Day Review:फिल्मों के शौक़ीन लोगों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन साउथ कोरियाई ड्रामा ott के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दी गयी है जिसको देखने के बाद आपको एक बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस मिलने वाला है अगर आप एक्शन फिल्मों के शौक़ीन है तो। किम सुंग सू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आपको एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी देखने को मिलेगी।
आज इस आर्टिकल में हम इस कोरियन ड्रामा का रिव्यु करने जा रहे है की ये शो आपको देखना चाहिए या नहीं। और अगर देखना चाहिए तो क्यों?
ये एक ऐसा शो है जिसको देख कर आपको रियल में मजा आने वाला है। प्राइम वीडियो पर दिखाया जाने वाला ये सों आपको बिलकुल भी बोरियत नहीं महसूस होने देगा फिल्म की कहानी आपके इंट्रेस्ट को बढ़ाते हुए आगे बढ़ती है।
पूरे शो में बस एक करैक्टर है जिसकी रीदम कहानी से कुछ हट कर आपको महसूस हो सकती है बाकी पूरी कहानी काफी इंटरेस्टिंग है।
आपको बता दे प्राइम वीडियो पर ये शो आपको hindi डब में देखने को मिलेगा और सब कुछ काफी एप्रोप्रिएट महसूस होगा सिवाय एक करैक्टर की एक्टिंग के जिसपर हिंदी डबिंग बिलकुल भी शूट नहीं कर रहा है। फिल्म की स्टोरी एक साफ सुथरे सब्जेक्ट पर बनाई गयी है।
जिसमें आपको कोई एडल्ट सीन्स देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन हाँ जो मिलने वाला है वो है भर भर कर ब्रुटल सीन्स तो ये सीरीज देखने का फैसला आप तभी लेना अगर आप इस तरह की थ्रीलिंग मूवीज देखना पसंद करते है।
एक रियल इवेंट पर बनाई गयी है स्क्रिप्ट
इस कोरियन ड्रामा की स्क्रिप्ट एक रियल हिस्टोरिकल इवेंट पर तैयार की गयी है जिसमें दिसंबर 1979 में होने वाले इवेंट्स के साथ आगे बढ़ते है। इसमें दिखाया गया है की कोरिया के प्रेजिडेंट की मौत के बाद कैसे वहां की सेना आमने सामने एक दूसरे के खिलाफ दो ग्रुप में बट जाती है और एक दूसरे की ही दुश्मन हुई जा रही है।
फिल्म की कहानी एक दम इंटेंसिटी के साथ बढ़ती है जिसमें आपको वार एक्शन और थ्रीलर सब कुछ मिलेगा।अगर आप एक तरह की एडवांस फ़िल्में देखना पसंद करते है तो ये ड्रामा आपके लिए बना है
जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए।बेस्ट bgm के साथ इस शो को बनाया गया है तो उसको फुल एन्जॉय करने के लिए हेडफोन या फिर एअर फोन लगा कर आप इस शो को एन्जॉय सकते है जिसके बाद आपको इसकी ग्रिपिंग का एहसास होने वाला है।
अगर आप एक कोरियन पोलिटिकल वार ड्रामा के साथ साथ कुछ इंगेजिंग देखना चाहते है तो ये शो सिर्फ आपके लिए हिंदी डब में रिलीज की गयी सीरीज है।फिल्म की मेन थीम कोरियन मिलिट्री पर आधारित होने वाली है।
इस शो को 10 में से 8 स्टार मेरी तरफ से जो एक्शन और थ्रीलर के शौक़ीनो के लिए किसी मास्टर पीस से कम नहीं है और इस शो कोकिसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहिए।
बाहुबली की पहले की कहानी,Bahubali Crown Of Blood Review in hindi