1000 Babies दर्शकों को बांधे रखने के लिए थ्रिलर, अपराध और मनोवैज्ञानिक तत्वों का उत्तम संयोजन

Disney Hotstar 1000 Babies Teaser Review

Disney Hotstar 1000 Babies Teaser Review :मलयालम डायरेक्टर नजीम कोया की क्राइम थ्रलर फिल्म 1000 बेबीज का टीजर डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दिया गया है 54 सेकंड के टीजर में ऐसी दुनिया के बारे में दिखाया गया है जो दिमाग सुन्न करने वाला है। इस टीजर में डरावनी म्यूज़िक के साथ बच्चो की चीखने की आवाज़ सुनाई दे रही है। टीजर की शुरुवात होती है जंगल में बने एक सुनसान घर से और घर के पास एक रहस्मई महिला खड़ी है।

उस महिला के किरदार में हमें नीना गुप्ता दिखाई दे रही है। उसी जंगल में बहुत से बच्चो को खेलता हुआ भी दिखाया जा रहा है। टीजर के अलगे सीन में एक हॉस्पिटल दिखाया जाता है जहा पर गर्भवती महिलाये दर्द से चिल्ला रही होती है। रहमान एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे है जो बच्चो की हत्या के केस की इन्वेस्टीगेशन कर रहा होता है। टीजर देख कर ऐसा लग रहा है के नीना गुप्ता का किरदार इस सीरीज को और भी ज्यादा भयानक बनाने वाला है।

1000 Babies का कॉन्सेप्ट देखने में बहुत यूनिक लग रहा है टीजर को पूरी तरह से मेडिकल ड्रामा और थ्रलर का मिक्स कॉम्बिनेशन के रूप में हमारे सामने पेश किया गया है जिस तरह से सिनेमाटोग्राफी और भयानक सीन को टीजर में लिया गया है उससे ये टीजर और भी रोमांचित दिखाई देता है।

किन-किन भाषा में रिलीज़ होगी (Disney Hotstar 1000 Babies )

डिजनी प्लस हॉटस्टार का ये शो मलयालम ,तमिल,हिंदी,तेलगु,कन्नड़,बंगाली और मराठी भाषा में रिलीज़ किया जाना है जिससे की ये शो भारत के हर कोने में आसानी से देखा जा सके। शो की सबसे अच्छी बात ये है के इसे एक साथ आप सात भाषा में एक ही प्लेटफार्म पर आसानी से देख सकते है।

पहले भी कर चुकी है नीना गुप्ता मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम

वस्तुहरा Vasthuhara

मोहनलाल की वस्तुहरा एक मलयालम फिल्म है जो की तीन जून 1991 में रिलीज़ की गयी थी इस फिल्म के डायरेक्टर थे जी अरविंदन मोहनलाल की इस फिल्म में नीना गुप्ता ने देवयंती का करेक्टर प्ले किया था। और इसने बेस्ट फिल्म मलयालम का नेशनल अवार्ड जीता था केरला स्टेट फिल्म अवार्ड ने इस फिल्म को बेस्ट फिल्म बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्टोरी का अवार्ड दिया था।

अहम् Aham

अहम् ये भी मोहन लाल की एक मलयालम फिल्म है ये फिल्म ठीक वस्तुहरा के बाद 1992 में रिलीज़ की गयी थी और इस फिल्म को डायरेक्ट किया था रंजीव नाथ ने मोहनलाल की इस फिल्म में नीना गुप्ता ने मदर नोब्ब्ल का किरदार निभाया था अब दोबारा से नीना गुप्ता 31 साल के बाद किसी मलयालम वेब सीरीज में हमें नज़र आएगी।

1000 Babies हमें सिप्टेम्बर के महीने में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगा

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment