साइबर क्राइम पर बनी,अजय देवगन की दृश्यम भी है फेल,कब देखे यूट्यूब पर एक दम फ्री

100 2021 movie youtube releasing date

100 2021 movie youtube releasing date:19 नवंबर 2021 को रिलीज की गई रमेश अरविंद के निर्देशन में “100 हंड्रेड” फिल्म जो की एक कन्नड़ भाषा की क्राइम थ्रिलर फिल्म है फिल्म के रिलीज के बाद इसे ज़ी 5 के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध करा दिया गया था।

इसे आईएमडीबी की तरफ से 5.7 की रेटिंग मिली है।अब यह फिल्म आपको हिंदी डबिंग के साथ यूट्यूब पर फ्री में देखने को मिल जाएगी। 100 फिल्म आपको यूट्यूब पर ‘आरकेडी स्टूडियो’ नाम के चैनल पर हिंदी में जल्द ही देखने को मिलेगी इस बात की कन्फर्मेशन आरकेडी ने अपने यूट्यूब पर 100 फिल्म का ट्रेलर डालकर दे दी है कि वह 2025 जनवरी के महीने में इस फिल्म को फ्री में उपलब्ध करा देंगे।

पिक्चर क्रेडिट आर के डी स्टूडियो यूट्यूब

कैसी है हंड्रेड फिल्म

फिल्म की मेंन लीड में विष्णु के कैरेक्टर को दिखाया गया है ,जो की एक पुलिस स्पेक्टर है और अपनी फैमिली के साथ हंसी खुशी से जीवन बिता रहा है विष्णु की जिंदगी उस टाइम बदल जाती है जब उस की बहन और पत्नी को एक साइबर अपराधी धमकी देता है।

अब विष्णु को अपने परिवार अपनी बहन अपनी बीवी को बचाने के लिए क्या संघर्ष करना पड़ता है यह आपको फिल्म देख कर ही पता लगेगा।

इस फिल्म को अच्छे रिव्यू दिए गए थे सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा पता चलता है कि इसे काफी पसंद भी किया गया था। रमेश अरविंद ने फिल्म के डायरेक्शन के साथ-साथ इस फिल्म में मेंन लीड की भूमिका भी निभाई है।

रमेश अरविंद को उनकी एक्टिंग और निर्देशन के लिए बहुत सारे सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।हंड्रेड फिल्म 2017 में आई तमिल भाषा की क्राइम थ्रिलर फिल्म थिरुट्टू पयाले 2 का एडॉप्शन है क्योंकि यह फिल्म अपने टाइम पर हिट रही थी जल्द ही हमें इसका रीमेक बॉलीवुड में भी देखने को मिलेगा।

अब 100 फिल्म आपको जनवरी के महीने में एकदम फ्री में यूट्यूब के आरकेडी स्टूडियो पर देखने को मिल जाएगी।

READ MORE

Sikander:क्या सलमान की फिल्म सिकंदर साउथ की इस फिल्म का रीमेक है?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment