10 October 2024 Ott Releases: कई बेहतरीन फिल्मे जो करेंगी आपके दिल पर राज

10 October Ott Releases

1- Five Thirty (अतरंगी)

ये एक अरेबिक ड्रामा है जिसमें आपको एक पोलिटिकल साज़िश के साथ खूबसूरत लव स्टोरी एक्सपीरियंस करने को मिलेगी। इस शो को हिंदी डब में रिलीज़ किया गया है। ये शो आपको 10 अक्टूबर 2024 को अतरंगी के प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा।

2- Zindagi Nama (सोनी लिव)

जिंदगी नामा एक एन्थोलॉजी शो है जिसमें आपको 6 अलग-अलग कहानियाँ देखने को मिलेंगी। इन कहानियों में दिखाया गया है कि कैसे मनुष्य जागरूकता, उम्मीद, ताकत, और बदलाव से प्रभावित हो सकता है। एक अच्छा शो है जिसे आप 10 अक्टूबर 2024 से सोनी लिव के प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।

3- Gorre Puranam (आहा)

29 सितंबर 2024 को ये तेलुगु फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ की गई थी और अब 10 अक्टूबर 2024 को ये फिल्म आपको आहा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रही है, थिएटर रिलीज़ के 3 हफ्ते के अंदर ही। इस फिल्म की कहानी एक भेड़ पर आधारित है जिसे एक पहाड़ी पर चढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाता है और अपने गोल को अचीव भी करता है। ये भेड़ लेकिन फाइनल तक पहुंचकर फिर उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सुहास की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म एक अच्छी इंटरटेनर फिल्म है जिसे आपको एक बार ज़रूर ट्राय करना चाहिए।

4- Tomb Raider (नेटफ्लिक्स)

ये एक अमेरिकी एक्शन फिल्म है जिसे 10 अक्टूबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा रहा है। Tomb Raider: The Legend of Lara Croft, क्रिस्टल डायनामिक्स की गेम सीरीज़ पर आधारित एक फिल्म है जिसमें आपको लाजवाब एक्शन एडवेंचर देखने को मिलेगा। फिल्म में आपको अर्ल बेलोन, हेली एटवेल, एलन माल्डोनाडो आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

5- Tatva (ईटीवी विन)

ये एक तेलुगु फिल्म है जिसे ईटीवी विन पर 10 अक्टूबर 2024 से स्ट्रीम किया जा रहा है, जो आपको हिंदी लैंग्वेज में भी देखने को मिल जाएगी। फिल्म की स्टोरी एक्शन सस्पेंस थ्रिलर पर आधारित है जिसमें आपको बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी, स्पेशली हिमा दसारी और युथविक येलागरी।

6- Citadel Diana (प्राइम वीडियो)

ये एक इटालियन एक्शन ड्रामा है जिसे 2023 के अमेरिकी ड्रामा सिटाडेल पर आधारित बनाया गया है। फिल्म में आपको खूब सारा एक्शन, मिस्ट्री, ड्रामा और सस्पेंस देखने को मिलेगा। एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए आप इस शो को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, जिसे 10 अक्टूबर 2024 से स्ट्रीम कर दिया गया है।

7- Starting 5 (नेटफ्लिक्स)

स्टार्टिंग फाइव नेशनल लेवल पर खेल रहे 5 प्रतिभाशाली बास्केटबॉल खिलाड़ियों, जिमी बटलर, एंथनी एडवर्ड्स, लेब्रोन जेम्स, डोमांटस सबोनिस और जेसन टैटम के जीवन को दर्शाता है। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसे 10 अक्टूबर 2024 को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया गया है। अगर आपको स्पोर्ट्स ड्रामा में इंटरेस्ट है तो आप इस शो को देख सकते हैं।

8- Pailam Pilaga (ईटीवी विन)

20 सितंबर 2024 को रिलीज़ हुई फिल्म पैलम पिलागा एक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें आपको आनंद गुररम का डायरेक्शन और आनंद गुररम की ही लिखी हुई कहानी देखने को मिलेगी। ये तेलुगु फिल्म हाईएस्ट रेटिंग वाली फिल्म है जिसे 9 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। बात करें अगर फिल्म की कहानी की, तो कोथीला गुट्टा नाम के एक गाँव में रहने वाले शिवा की कहानी दिखाई गई है जो अपने पहले हवाई सफर के इंतज़ार में है और प्यार को पाने की हर मुमकिन कोशिश करने में लगा है। इस फिल्म को आप 10 अक्टूबर 2024 से ईटीवी विन पर देख सकते हैं।

9- Rose Rosy Te Gulab (चौपाल)

24 मई 2024 को रिलीज़ हुई पंजाबी फिल्म रोज़ रोज़ी ते गुलाब एक रोमांटिक प्रेम कहानी है। जिसमें आपको दिखाया गया है कि समाज में फैली तरह-तरह की प्रतिस्पर्धा से गुज़रने के लिए लोगों को कैसे और किस सिचुएशन से गुज़रना पड़ता है। फिल्म का हीरो रोज़ और रोज़ी के बीच में डब गया है। इस पंजाबी फिल्म में आपको अच्छा खासा रोमांटिक एंगल देखने को मिलेगा। चौपाल टीवी के प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म देख सकते हैं।

10- Joseon Attorney (अमेज़न एमएक्स प्लेयर)

जोसन एटॉर्नी एक ड्रामा सीरीज़ है जिसका पहला सीज़न आप सबको हिंदी लैंग्वेज में अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर देखने को मिल जाएगा। फिल्म की IMDb रेटिंग की बात करें तो 7.9 स्टार की रेटिंग इस फिल्म को दी जा रही है। ये ड्रामा साउथ कोरियन ड्रामा है जिसे मई 2023 को रिलीज़ किया गया था और अब इस फिल्म को हिंदी डब में भी एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ कर दिया गया है।

11- Kuntilanak (जियो सिनेमा)

ये एक इंडोनेशियाई सीरीज़ है जिसकी कहानी तीन पार्ट्स में हम सबके सामने रखी गई है और अब इस शो को हिंदी डब में भी रिलीज़ कर दिया गया है जियो सिनेमा पर। ये एक हॉरर शो है जिसकी कहानी एक उपन्यासकार पर घूमती है जो अपने पति से तलाक लेने के बाद अब अपनी बेटी के साथ एक ऐसे घर में रहने जाती है जहाँ उसे डर का एक नया एक्सपीरियंस करना होता है। इस शो को हिंदी डब में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

12- Gloria (यूट्यूब)

ये फिल्म एक अमेरिकी फिल्म है जिसे यूट्यूब पर हिंदी डब में स्ट्रीम कर दिया गया है। ये फिल्म क्राइम थ्रिलर ड्रामा है जिसे डायरेक्ट किया है सिडनी लुमेट ने। फिल्म में आपको स्क्रीनप्ले स्टीव एंटिन के द्वारा मिलेगा। इस फिल्म को आप अब यूट्यूब पर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं या फिर प्राइम वीडियो पर मूवी ऑन डिमांड पर देख सकते हैं।

READ MORE

Extra Ordinary Review: कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट मिश्रण,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होगी?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment