1 To 8 September OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर कौन सी फिल्में मचाएंगी धूम, यहाँ जानिए

1 To 8 September OTT Releases

हर हफ्ते की तरह यह हफ्ता भी बिंजफुल एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज पूरे हफ्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगी। आज के इस आर्टिकल में हम इससे जुड़ी सारी इनफॉर्मेशन लेकर आए हैं कि किस दिन कौन से प्लेटफॉर्म पर कौन सी फिल्म और वेब सीरीज देखने को मिलेगी।

1 सितंबर 2025

द रनअराउंड्स

जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस सीरीज को हिंदी में रिलीज किया जाएगा। सीरीज के टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम 1 घंटे के आसपास का है। यह शो प्राइम वीडियो पर पहले से ही स्ट्रीम किया जा रहा है जो जियो हॉटस्टार पर हिंदी लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगा।

2 सितंबर 2025

द नेकेड गन

एक्शन, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म, जिसे 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में पहले ही रिलीज किया जा चुका है, अब यह फिल्म वीडियो ऑन डिमांड पर इंग्लिश लैंग्वेज में 2 सितंबर 2025 से देखने को मिल जाएगी, जिसे देखने के लिए आपको 1 घंटा 25 मिनट का समय देना होगा।

नोबडी 2

एक्शन, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्म, जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 29 मिनट का है, वीडियो ऑन डिमांड पर इंग्लिश लैंग्वेज में 2 सितंबर 2025 से रिलीज कर दी जाएगी। इनिशियली यह फिल्म 22 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी।

3 सितंबर 2025

वेडनसडे सीजन 2 पार्ट 2

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेडनसडे सीजन 2 का पार्ट 2 इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी लैंग्वेज में 3 सितंबर 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। शो के आपको टोटल चार नए एपिसोड देखने को मिलेंगे।

5 सितंबर 2025

इंस्पेक्टर जेंडे

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंस्पेक्टर जेंडे नाम की सीरीज 5 सितंबर 2025 से रिलीज कर दी जाएगी, जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए मनोज बाजपेयी, गिरिजा ओक, जिम सर्भ आदि कलाकार दिखेंगे।

लॉक्ड

1 घंटा 35 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म, जिसकी कहानी थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है, यह फिल्म लायंस गेट प्ले के प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज में 5 सितंबर 2025 से देखने को मिल जाएगी।

क्वीन मांटिस

क्वीन मांटिस नाम का कोरियन ड्रामा नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 सितंबर 2025 से स्ट्रीम के लिए तैयार है। शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे, जिन्हें हर फ्राइडे और सैटरडे को रिलीज किया जाएगा।

लव कॉन रिवेंज

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 सितंबर 2025 को एक और लव रोमांस से भरपूर सीरीज रिलीज की जाएगी, जिसका नाम लव कॉन रिवेंज है। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह क्राइम से भरपूर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज होने वाली है, जो अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज में ही रिलीज की जाएगी।

आंखों की गुस्ताखियां

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म आंखों की गुस्ताखियां, 5 सितंबर 2025 को ZEE5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म का टोटल रनिंग टाइम 2 घंटा 18 मिनट का है। संतोष सिंह के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी।

हाईएस्ट टू लोवेस्ट

15 अगस्त 2025 को इनिशियली यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो अब एप्पल टीवी प्लस के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 सितंबर 2025 से रिलीज कर दी जाएगी। सबसे पहले इस फिल्म को केंस फिल्म फेस्टिवल में 19 मई 2025 को प्रीमियर किया गया था। दर्शकों के द्वारा इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है।

8 सितंबर 2025

टास्क

क्राइम से भरपूर एक मिनी सीरीज, जिसके टोटल 7 एपिसोड हैं, जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब्ड के साथ 8 सितंबर 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। इस सीरीज में मार्क रफैलो, सिल्विया डायनीशियो, जेमी मैक्सेन आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

READ MORE

बिगबॉस 19 के एपीसोड 9 में किसे मिली इम्यूनिटी और कौन हुआ कैप्टेंसी से बाहर।

Baaghi 4 Remake: क्या बाघी 4, 555 का रिमेक है, यहाँ जानिए सच्चाई

Paro Aarti ka Viral Video: पारो आरती का वायरल वीडियो: अफवाहों का सच।

बिग बॉस 19: पहले वीकेंड का वार में कप्तानी का त्याग, नीलम का गुस्सा और तान्या-अशनूर का टकराव

प्राइम वीडियो की गंगनम ब्लूज़: 1970 की कहानी, 2025 में क्यों है खास?

1 To 8 September OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर कौन सी फिल्में मचाएंगी धूम, यहाँ जानिए

Love Untangled Review: क्या उलझे बालों के साथ सुलझ पाएगी पार्क से री की कहानी, जानने के लिए देखें ये फिल्म

Gauhar khan birthday: बिगबॉस की शेरनी गौहर खान मनाएंगी 42व जन्मदिन सेकेंड बेबी को देने वाली है जन्म

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush