द कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स को समझना है तो इसे बिलकुल भी मिस न करें

1 to 8 conjuring universe films

1 to 8 conjuring universe films:अगर आप हॉरर फिल्मो के कट्टर फैन है और कंजरिंग यूनिवर्स की सभी फिल्मो को देखना चाहते है पर ये पता नहीं है के इन फिल्मो को देखना कहा से शुरू करें, वजह ये है के कंजरिंग यूनिवर्स के पास बहुत सी फिल्मे है। जिनके बारे में पता करने में हर कोई कन्फयूज़ हो जाता है। हम इस आर्टिकल में आपको डिटेल में बतायेंगे के कंजरिंग यूनिवर्स की फिल्मो को देखने का सही तरीका क्या है।

द नन : नंबर एक पर आती है द नन ये 2018 में आयी एक सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म है। द कंजरिंग 2 में वलक ने हम सभी लोग को डरा दिया था। हम सभी उसके बारे में और जानकारी लेना चाहते थे। द नन में, वलक के ओरिजन के बारे में, वो किस तरह से इस दुनिया में आयी इन सभी बातो की जानकारी मिलती है। 1952 में रोमानिया के एक ईसाई मठ में एक नन ने आत्म हत्या कर ली है।

ये मठ गांव से काफी दूर बना हुआ होता है। गांव के लोगो का मानना है के वो मठ एक श्रापित स्थान है। जब इस मठ में एक दिन एक नन आत्म हत्या कर लेती है तब वेटिकन सिटी से सिस्टर “आयरी और फादर बग” को नन की आत्महत्या की जाँच करने के लिए भेजा जाता है। और यहाँ पर आने के बाद इन्हे कुछ ऐसी सच्चाई के बारे में पता लगता है जिसको जानने के लिये आपको ये फिल्म देखनी होगी। इस फिल्म को आप प्राइम विडिओ और जिओ सिनेमा के OTT प्लेटफार्म पर देख सकते है।

एनाबेले: क्रिएशन: फिल्म की कहानी 1940 और 1950 के दशक को दर्शाती है। डायरेक्टर डेविड एफ. सैंडबर्ग ने जिस तरह से इसका माहौल बनाया है वो सच में काबिले तारीफ है फिल्म को देख कर ऐस लगता है के हम 1940 और 1950 के बीच में ही रह रहे है। अगर आप हॉरर फिल्मो के शौक़ीन है तो ये फिल्म आपकी बेस्ट हॉरर फिल्मो में से एक होने वाली है इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और प्राइम विडिओ पर स्ट्रीम कर सकते है।

द नन 2 :अगर आप कंजरिंग के यूनिवर्स को पूरी तरह से फॉलो करते है तो ये फिल्म आपको जरूर देखना चाहिए। आप इस फिल्म को फैमिली के साथ देखना चाहते है तो देख सकते है। जिस तरह से फिल्म में हॉरर को प्रेजेंट किया गया है वो हमें बहुत डरावना अनुभव देता है। इस बार द नन में आपको फ़्रांस का माहौल देखने को मिलता है। यहाँ पर एक प्रीस्ट को मार दिया जाता है। अब इस मर्डर को सिस्टर ऐरी इन्वेस्टीगेट करती है।आगे की स्टोरी देखने के लिये आपको प्राइम विडिओ और जियो सिनेमा के OTT प्लेटफार्म पर ये फिल्म देखने को मिल जाएगी।

एनाबेले: ये 2014 में आयी एक सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म है। अगर आपको कंजरिंग यूनिवर्स को पूरी तरह समझना है। तब आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो , नेटफ्लिक्स,जियो सिनेमा जैसे किसी भी OTT प्लेफार्म पर देख सकते है। धयान रहे इस फिल्म से बच्चो को दूर ही रक्खे।

द कॉन्ज्यूरिंग :ये कहानी 1971 की है जहा रोजर और करलीन अपने पांच बच्चो के साथ अमेरिका के एक छोटे टापू “रोड आयरलैंड” में शिफ्ट हो जाते है। इनके घर के आस पास दूर-दूर तक कोई भी घर नहीं होता है। फिर इनके साथ कुछ सुपरनैचरल एक्टिविटी होना शुरू हो जाती है ये एक फुल हॉरर फिल्म है जिसे आप प्राइम विडिओ और नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

एनाबेले कम होम :फिल्म की शुरुवात में एड और लॉरेन एक खतरनाक गुड़िया को अपने साथ घर ले जाते है। इसकी वजह ये होती है के एड और लोरन आत्माओ से अपना कनेक्शन बना सकते है। जब भी किसी इंसान को कोई बुरी आत्मा परेशान करती है ये दोनों उस बुरी आत्मा को भगा देते है। अनाबेला एक श्रापित गुड़िया है। ये एक खौफनाक कहानी है आप इसे जियो सिनेमा और प्राइम विडिओ पर देख सकते है।

द कर्स आफ ला लोरोना :फिल्म की कहानी है ला लोरोना की है जो की एक स्पैनिश कहानी पर बेस की गयी है। ये एक शैतानी आत्मा है जो बच्चो को उठा ले जाती है और फिर बच्चो को पानी में डुबो कर मार देती है। अब इसका अगला शिकार होता है करसिया फैमिली। क्या होता है इस होरर फिल्म की स्टोरी में आगे आपको ये जानने के लिए इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और प्राइम विडिओ के OTT प्लेटफार्म पर देखना होगी।

द कॉन्ज्यूरिंग 2:इस फिल्म में बहुत ज्यादा vfx का इस्तमाल नहीं किया गया है। द कंजरिंग 2 फिल्म हमें कलाकारों के द्वारा की गयी परफॉर्मेंस के जरिये टेंशन देती है। फिल्म अपने अच्छे कैमरा वर्क से हमें डराने में कामयाब हो जाती है। फिल्म में जादा डराने की कोशिश नहीं की गयी है फिर भी ये फिल्म आपको डरायेगी वो भी अपने अच्छे सिनेमाटोग्राफी और साउंड इफ्फेक्ट से।इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते है।

द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट:ये भी कंजरिंग यूनिवर्स की एक फिल्म है। जो की एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म हमें पूरी तरह से डराने में कामयाब होती है अगर आप होरर फिल्म के दीवाने है तो इस फिल्म को आप प्राइम विडिओ और नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush