फर्स्ट कॉपी सीजन 2 का इंतजार अब खत्म होने वाला है, अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर आने वाली इस दमदार वेब सीरीज ने अपने पहले सीजन से ही दर्शकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। और अब ऑफिशियल ट्रेलर के साथ इसकी रिलीज डेट की आधिकारिक पुष्टि हो गई है, जो फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है।
यह सीरीज जुर्म, रहस्य और ड्रामा का मिक्सचर है, जो भारतीय दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाई गई है। ट्रेलर में दिखाए गए तेज़-तर्रार डायलॉग्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है।
ट्रेलर की मुख्य झलकियां
ट्रेलर की शुरुआत ही काफी दिलचस्प है, जहां मुख्य किरदार एक बार फिर जुर्म वाली दुनिया में फंसता हुआ नजर आता है। इसमें एक्शन से भरपूर सीन और इमोशनल ट्विस्ट के साथ साथ हाई-टेक गैजेट्स का इस्तेमाल दिखाया गया है।
jab public ki demand ho toh season 2 toh aayega na!
— Amazon MX Player (@amazonMXPlayer) July 30, 2025
First Copy S2 coming this year!@munawar0018 #FirstCopy pic.twitter.com/ENLOX1kItE
फर्स्ट कॉपी सीज़न 2 के इस नए ट्रेलर की लंबाई करीब 2 मिनट है, लेकिन यह दर्शकों को पूरी कहानी की झलक देता है बिना ज्यादा स्पॉइलर दिए। बैकग्राउंड म्यूजिक जोरदार है जो सस्पेंस को बढ़ा रहा है। फर्स्ट कॉपी सीज़न 1 में मुख्य अभिनेता मुन्नवर फ़ारूक़ी की परफॉर्मेंस ने सभी को प्रभावित किया था और इसबार देखना है की मुनवार का जादू सीज़न २ में भी चल पाता है या नहीं ।
ट्रेलर में कुछ डायलॉग्स ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जैसे “सच की पहली कॉपी हमेशा झूठ से शुरू होती है।” यह ट्रेलर अमेज़न एमएक्स प्लेयर के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है और अब तक लाखों व्यूज पार कर चुका है।
रिलीज डेट की पुष्टि
फर्स्ट कॉपी सीजन 2 की रिलीज डेट आखिरकार कन्फर्म हो गई है, यह सीरीज 15 सितंबर 2025 को अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी। पहले सीजन की सफलता के बाद इसकी प्रोडक्शन टीम ने इस बार कहानी में और ट्विस्ट एंड टर्न दाल कर बेहतर किया है।

रिलीज डेट की कन्फ़र्मेशन ट्रेलर के साथ ही की गई, जिससे फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है। प्लेटफॉर्म ने बताया कि यह सीरीज हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी सबटाइटल्स में उपलब्ध होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसका आनंद ले सकें।
कास्ट और क्रू की जानकारी
फर्स्ट कॉपी सीजन 2 में मुख्य भूमिका में युवा सितारे शामिल हैं, जिनमें प्रमुख मुनव्वर फारुकी, आशी सिंह, गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, क्रिस्टल डिसूजा डायरेक्टर फरहान पी ज़म्मा ने पहले सीजन की तरह ही इस बार भी स्क्रिप्ट पर खास ध्यान दिया है। प्रोडक्शन टीम में अनुभवी लेखक और सिनेमेटोग्राफर शामिल हैं, जो कहानी कोसच्चाई के और भी करीब लाते हैं।
दर्शकों की उम्मीदें और प्रभाव
फर्स्ट कॉपी सीजन 2 से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि इसके पहले सीजन ने अपराध की दुनिया पर रोशनी डाली थी और अब यह सीजन उससे आगे की कहानी दिखाएगा। सोशल मीडिया पर फैंस अपनी राय शेयर कर रहे हैं और कई दर्शकों का मानना है कि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नया बेंचमार्क सेट करेगा। अमेज़न एमएक्स प्लेयर की यह पेशकश भारतीय कंटेंट को उचाईयों पर ले जाने का प्रयास है।
READ MORE