gaami hindi dubbed ott platform:दीपावली के शुभ अवसर पर बहुत बड़ी-बड़ी फिल्मो के अपडेट हमें देखने को मिले,पर इनमे से एक अपडेट ऐसी निकल कर आयी जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। वो अपडेट है गामी हिंदी डब्ड वर्जन के बारे में इस फिल्म के हिंदी डब वर्जन का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था।
अभी ये फिल्म सिर्फ तेलगू वर्जन में ही बनायीं गयी है। तेलगू सिनेमा में अभी तक शायद ही कोई ऐसी फिल्म बनी होगी जिसको इतने कम बजट में बनाया गया और फिल्म ने अपने कंटेंट के बल पर सिनेमा घरो में बम्पर ओपनिंग ली। पर हिंदी दर्शक इस फिल्म को सिनेमा घरो में न देख सके।
गामी फिल्म को डायरेक्ट किया है विद्याधर कागीता ने ये इनकी पहली फिल्म है। विश्वक सेन,चंदिनी चौधरी,अभिनय,हरिका पेदादा जैसे और भी बहुत से एक्टर हमें फिल्म में देखने को मिलते है।
गामी हिंदी डब्ड
गामी को हिंदी में डब करके २ नवम्बर रात नौ बजे ज़ी सिनेमा पर प्रीमियर किया जाना है,अभी इस फिल्म के प्रीमियर को भारत में टेलीकास्ट नहीं किया जायेगा बल्कि इसे भारत के बाहर दुबई,सऊदी,क़तर,बहरीन जैसे मिडल ईस्ट के देशो में किया जायेगा।
गामी हिंदी डब्ड रिव्यु
गामी एक एडवेंचर ड्रामा थ्रीलर फिल्म है। गामी को बनाने में ६ साल लगे और इसे क्राउड फंडिंग की मदद से बनाया गया है। जब इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ था तभी समझ आगया था के फिल्म में कोई न कोई बात तो जरूर होगी।फिल्म देखकर जब आप इसे खत्म करेंगे तब आपको अपने चेहरे पर एक अलग तरह की मुस्कान देखने को मिलेगी।फिल्म में बहुत कुछ ऐसा डाला गया है जो काफी इम्प्रेसिव है।
कहानी
फिल्म की कहानी तीन अलग-अलग तरह के कैरेक्टर पर फोकस करती है।फिल्म का एक वीक पॉइंट ये है के हम इन तीनो कैरेक्टर से खुद को जोड़ नहीं पाते है। फिल्म से इमोशनल कनेक्शन बैठता है पर फिल्म के अंत में। इन तीन कैरेक्टर के पास कुछ इस तरह से टारगेट आजाता है।
जिसे पूरा करना उस टाइम पर थोड़ा मुशकिल होता है शुरुवात में टेंशन दी जाती है के इसको करना थोड़ा मुशकिल हो सकता है,पर अगले ही सीन में वो कैरेक्टर उस काम को अंजाम दे चुका होता है जो थोड़ा सही नहीं लगता।
फिल्म की स्टोरी काफी यूनिक और इंट्रेस्टिंग है,खास कर पहले हिस्से में क्या चल रहा है क्यों चल रहा है इन सब के सवालो को क्रिएट किया जाता है।
कहानी को स्क्रीन प्ले के माध्यम से बहुत डिटेल और लेयर तरीके से फिल्म में प्रजेंट किया गया है। हर एक छोटी से छोटी चीज़ को स्क्रीन प्ले के जरिये इम्पोर्टेंस दी गयी है। गामी फिल्म को अगर एक लाइन में रिव्यु किया जाए तो गामी इज होलीवूड फ्रॉम इंडिया।
फिल्म के एक एक सीन का एक्सीलेंट विजुवल हमें देखने को मिलता है। पूरी फिल्म को हॉलीवुड से इंस्पायर होते हुए दिखाया गया है। यहाँ आपको एक एक्सपेरिमेंटल सिनेमा देखने को मिलता है। सभी कास्ट ने अच्छे से मेहनत की है जो फिल्म देखने के बाद आप खुद अनुभव करेंगे।
आईएमडीबी की तरफ से इस फिल्म को 6.5 की रेटिंग मिली है हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिये जाते है।